जानिए- लॉकडाउन के बीच भारतीय डाक सेवा कैसे लोगों की जिंदगी बचाने के काम में जुटा है
लॉकडाउन के बीच भारतीय डाक सेवा लोगों को जरूरी दवाइयां पहुंचा रही है.डाक सेवा की गाड़ियों पर रोक नहीं होने के कारण संस्थान इसकी सेवा ले रहे हैं.
कोरोना वायरस के समय भारतीय डाक सेवा अब जान बचाने के काम में जुटी है. अभी तक इस सेवा के माध्यम से आपके घरों पर संदेश पहुंचाने का काम होता था मगर मुसीबत की इस घड़ी में इसकी गाड़ियां दवा और मेडिकल उपकरण पहुंचा रही हैं.
भारत में 25 मार्च से लॉकडाउन के कारण आवागमन के साधन बंद है. इसके चलते लोगों का घरों से निकलना बंद हो गया है. एलान से मात्र चार घंटे पहले पता चला कि भारत में 21 दिनों की तालाबंदी होने जा रही है. जिसकी मार कल-कारखाने, दवा बनानेवाली कंपनियां, अस्पताल, लैबोरेट्री पर भी पड़ी. दवा कंपनी संगठन के डायरेक्टर अशोक कुमार मदान ने कहा कि लाॉकडाउन के कारण उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. उपभोक्ताओं तक दवाइयां पहुंचाने के लिए कूरियर सेवा की मदद ली जाती थी मगर लॉकडाउन के कारण अब ये भी संभव नहीं रहा. दवाइयां पहुंचाने वाले डिलीवरी ब्वॉय ने काम पर आना बंद कर दिया है. ऐसी स्थिति में एक दिन उत्तर प्रदेश पोस्टल सेवा के वरिष्ठ अधिकारी आलोक ओझा ने उन्हें मदद की पेशकश की.
आलोक ओझा ने अशोक कुमार को बताया कि पोस्टल सेवा की पहुंच ग्रामीण स्तर तक है. इसकी गाड़ियों के आने जाने में किसी तरह की रुकावट नहीं है. गुजरात में दवा बनानेवाली कंपनियों के साथ मिलकर दवा और जरूरी सामान की डिलीवरी हो रही है. लिहाजा उनकी सेवा का इस्तेमाल दवा और मेडिकल उपकरण पहुंचाने में किया जा सकता है. उसके बाद जैसे जैसे लोगों को इस प्लेटफॉर्म से दवाइयां पहुंचने के बारे में पता चला उन्होंने डाक की सेवा लेना शुरू कर दिया. लॉकडाउन के दौरान भारतीय डाक सेवा अस्पताल को कोरोना टेस्टिंग किट्स पहुंचा रही है. कई अन्य संस्थान तो मेडिकल उपकरण, मास्क, वेंटिलेटर और दवाइयां मंगाने में मदद ले रहे हैं. कुछ ऐसी जीवन रक्षक दवाइयां जिनको फ्रीजर की जरूरत होती है, लोगों की मांग पर उन्हें भी पहुंचाया जा रहा है. आलोक शर्मा का कहना है कि भारत को जोड़ने वाली ये बेहतरीन सुविधा है. दूसरी बार लॉकडाउन के बाद उम्मीद की जा रही है कि भारतीय डाक सेवा अहम भूमिका निभाएगी.
COVID 19: दक्षिणी दिल्ली में Pizza delivery boy निकला कोरोना पॉजिटिव, 72 घरों के लोग क्वारंटीन हुए
चीन: कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में QR Code मददगार, दूसरे देश भी अपनाने पर कर रहे विचार