कोरोना संक्रमित दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के फेफड़ों में बढ़ा संक्रमण, प्राइवेट अस्पताल में शिफ्ट किए गए
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के फेफड़ों में आज संक्रमण बढ़ गया है. उन्हें सांस लेने में दुश्वारियों के मद्देनजर ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है.
![कोरोना संक्रमित दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के फेफड़ों में बढ़ा संक्रमण, प्राइवेट अस्पताल में शिफ्ट किए गए CorornavirusDelhi health minister on oxygen support, lung infection increased कोरोना संक्रमित दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के फेफड़ों में बढ़ा संक्रमण, प्राइवेट अस्पताल में शिफ्ट किए गए](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/19212306/satyendra-jain.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के फेफड़ों में आज संक्रमण बढ़ गया है. उन्हें सांस लेने में हो रही दुश्वारियों के मद्देनजर ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. कोरोना पॉजिटिव स्वास्थ्य मंत्री का इलाज राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में चल रहा था, जिन्हें अब दिल्ली स्थित साकेत के मैक्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कहा गया है कि उन्हें प्लाजमा थेरेपी दी जा रही है.
Delhi Minister Satyendar Jain being shifted to Saket's Max Hospital, where he will be administered Plasma therapy for COVID19. https://t.co/ct4Yu3heT9
— ANI (@ANI) June 19, 2020
इससे पहले, गुरुवार को जो जानकारी दी गई थी उसके मुताबिक तबीयत ठीक थी. अधिकारियों ने जानकारी दी थी कि उनकी सेहत में कुछ सुधार देखा गया मगर बुखार खत्म नहीं होने की बात भी भी कही थी. उन्होंने बताया था कि 55 वर्षीय मंत्री को जरूरत के तहत ऑक्सीजन दिया जा रहा है.
आपको बता दें कि बुधवार को सत्येंद्र जैन का स्वास्थ्य जांच हुआ था जिसमें कोरोना पॉजिटिव का पता चला. इससे एक दिन पहले तेज बुखार और सांस लेने में हो रही परेशानियों की उन्होंने शिकायत की थी. जिसके बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
16 जून को स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की कोरोना वायरस की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई थी. मगर दोबारा जांच में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट का खुलासा हुआ. बीमार होने से पहले उन्होंने दिल्ली में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए आयोजित कई उच्चस्तरीय बैठकों में शिरकत की थी. बैठकों में देश के गृह मंत्री अमित शाह के अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी थे.
दिल्ली सरकार पिछले कुछ दिनों में जैन के संपर्क में आए लोगों की पहचान करने में जुटी है. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन समेत अभी तक आम आदमी पार्टी के चार विधायकों को कोरोना पॉजिटिव हो चुका है. बुधवार को ही कालकाजी से विधायक आतिशी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव निकलने के बाद उन्हें घर पर ही रखा गया है. सत्येंद्र जैन के अस्पताल में भर्ती होने के बाद दिल्ली स्वास्थ्य महकमा का जिम्मा मनीष सिसोदिया संभाल रहे हैं.
PM को बचाने के लिए सरकार के मंत्री बोल रहे हैं झूठ, शहीदों की शहादत को शर्मसार न करें- राहुल गांधी
जयपुर: धमाके के साथ जमीन पर गिरा 2.788 किलोग्राम वजनी उल्कापिंड, लोगों ने जताई हैरानी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)