CBI Raids CM Ashok Gehlot's Brother: भ्रष्टाचार मामले में (Corruption Case) राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के भाई अग्रसेन गहलोत (Agrasen Gehlot) के जोधपुर स्थित आवास पर आज सुबह सीबीआई ने छापा (CBI Raid) मारा. सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी की टीम अग्रसेन गहलोत के ऑफिस भी पहुंची थी.
बता दें कि अग्रसेन गहलोत पहले से ही उर्वरक निर्यात मामले (Fertilizer Export Case) में कथित गड़बड़ी के लिए ED की जांच के दायरे में हैं. ईडी का आरोप है कि अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत ने साल 2007 और 2009 में बड़ी मात्रा में फर्टिसाइजर का अवैध रूप से निर्यात किया गया था.
ED ने की थी छापेमारी
उर्वरक निर्यात में कथित अनियमितताओं में उनका नाम सामने आने के बाद पिछले महीने अधिकारियों ने उनसे भी पूछताछ की थी. पिछले साल ईडी ने कथित उर्वरक घोटाले के सिलसिले में अग्रसेन से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. धनशोधन के आरोप में 22 जुलाई 2020 को अग्रसेन के घर और अन्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई थी. ईडी ने तब भी उन्हें समन भेजा था, लेकिन अग्रसेन तब पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए थे.
क्या है मामला
दरअसल साल 2017 में अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत का नाम फर्टिलाइजर यानी उवर्रक घोटाले में सामने आया था. उन पर आरोप लगे थे कि उन्होंने साल 2007 से 2009 के बीच किसानों के हक को मारकर निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाया. अशोक गहलोत राजस्थान के तत्कालीन मुख्यमंत्री थे. अग्रसेन गहलोत पर आरोप लगा था कि उन्होंने अपने रसूख का इस्तेमाल कर किसानों को मुहैया कराए जाने वाले फर्टिलाइजर की आपूर्ति में घोटाला किया था. साल 2017 में बीजेपी ने इस मामले को लेकर अशोक गहलोत पर जोरदार हमला भी बोला था.