Sharad Pawar on Parambir Singh: मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को तत्कालीन गृह मंत्री अनिल देशमुख ने वसूली के आदेश दिए थे, इस संदर्भ में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पूरी जानकारी देने के बाद उन्होंने शरद पवार के भी ध्यान में बातें ला दी थीं. यह जानकारी खुद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने नागपुर में साझा की है.


नागपुर में शरद पवार ने कहा, "एक दिन परमबीर सिंह मुझे मिलने आए. मुझे बताया कि अनिल देशमुख के संदर्भ में मेरी एक शिकायत है. मैंने मुख्यमंत्री को भी इस बारे में अवगत कराया है और उन्होंने मुझे बताया कि अनिल देशमुख ने हमें वसूली करने की सूचना दी है. मैंने उनसे सवाल किया कि अनिल देशमुख ऐसी सूचना देंगे, इस पर मुझे विश्वास नहीं है और अगर दी भी होगी, तो आपको सूचना पर अमल करने की कोई जरूरत नहीं है."


शरद पवार ने आगे कहा कि मैंने परमबीर सिंह से कहा कि क्या आपने ऐसा किया है और जब मुंबई पुलिस आयुक्त ने इन सूचनाओं पर अमल ही नहीं किया, तो फिर अनिल देशमुख का दोष क्या है, यह मुझे समझ नहीं आ रहा?


उन्होंने कहा, "मैंने परमबीर सिंह से पूछा कि आप क्यों अनिल देशमुख को लेकर गैर-प्रचार कर रहे हैं. जब ये बात अनिल देशमुख के सामने आई, तो उसी दिन शाम को अनिल देशमुख ने मुझसे मुलाकात की और कहा कि अगर आयुक्त ऐसा आरोप लगा रहे हैं, तो जब तक इन आरोपों की पूरी जांच नहीं हो जाती, तब तक मैं इस कुर्सी पर नहीं बैठूंगा, मैं इस्तीफा देना चाहता हूं."  शरद पवार ने कहा, "ये सब क्यों, केवल एक आयुक्त द्वारा लगाए गए आरोपों की वजह से हुआ. आज कहां हैं परमबीर सिंह. आज उन्हें भगोड़ा घोषित किया गया है."


PM Modi UP Visit: झांसी दौरे पर जाएंगे PM मोदी, देश को सौंपेंगे ये खास युद्ध सामग्री


Delhi News: आज से दिल्ली में नई आबकारी नीति लागू, जानें क्या-क्या होंगे बदलाव?