जम्मू: जम्मू कश्मीर स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. गौरतलब है कि इस कॉर्पोरेशन में भ्रष्टाचार की अनेक शिकायतें आती रही है जिस पर अभी तक कोई कठोर कार्रवाई नहीं की गई है.
कॉर्पोरेशन में सरकारी बसों के लिए मुहैया कराए गए डीजल की चोरी भ्रष्टाचार का एक बड़ा कारण है. इसके खिलाफ कार्यवाही करते हुए कॉर्पोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर अंग्रेज सिंह राणा ने जम्मू के रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित टूरिस्ट सर्विस डिवीजन के पंप पर छापेमारी की.
इस छापामारी के दौरान उन्होंने कॉर्पोरेशन के एक हेल्पर को इस पंप से एक निजी वाहन में डीजल भरते हुए पाया. छापे के दौरान 300 लीटर से लदे इस डीजल को ज़ब्त किया गया.
डीजल भरवा रहे वाहन के चालक ने अधिकारियों के सामने यह लिखित रूप में माना कि यह डीजल उसने 18000 रुपये में इसी कॉर्पोरेशन के एक हेल्पर से खरीदा था. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के मैनेजर ने आरोपी हेल्पर को नौकरी से बर्खास्त कर दिया.
यह भी पढें:
जम्मू: शख्स के पास आया 10 करोड़ रुपये का बिजली बिल, दो कमरों के कच्चे मकान में रहता है परिवार