कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरु हो रही है. चुनाव के बाद हुए एग्जिट पोल में राज्य में त्रिशंकु विधानसभा का अनुमान लगाया गया है. राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा की 222 सीटों पर 12 मई को 72.13 फीसदी मतदान हुआ था.
कोस्टल कर्नाटक रीज़न में कुल 21 सीट हैं. यहां जानें हर एक सीट के चुनावी नतीजे
कोस्टल कर्नाटक रीजन, विधानसभा रिजल्ट 2018 अपडेट
03:48: # 03:48 बजे तक कोस्टल कर्नाटक में बीजेपी 18 सीटों पर बरकरार, कांग्रेस 3 सीटों पर आगे.
03:00: # 3 बजे तक कोस्टल कर्नाटक में बीजेपी 18 सीटों पर बरकरार, कांग्रेस 3 सीटों पर आगे.
02:39: # कोस्टल कर्नाटक में बीजेपी का जलवा, 18 सीटों पर आगे रहकर बनाई बढ़त. कांग्रेस 3 सीटों पर आगे.
01:39: # 18 सीटों पर बीजेपी की बढ़त बरकरार, कांग्रेस 3 सीटों पर आगे.
01:03: # बीजेपी की बढ़त बढ़कर 18 सीटों पर पहुंची, कांग्रेस महज़ 3 सीटों पर आगे.
11:43: # कोस्टल कर्नाटक में लगभग रूझानो जैसे ही आएंगे नतीजें. बीजेपी 17, कांग्रेस 3 सीटों पर आगे.
11:43: # ताज़ा जानकारी के मुताबिक बीजेपी की 17 और कांग्रेस की 3 सीटों पर बढ़त बरकरार.
11:33: # कांग्रेस पार्टी महज़ 3 सीटों पर आगे.
11:32: # 17 सीटों पर आगे चल रही है बीजेपी.
11:30: # कोस्टल कर्नाटक में बड़ी जीत की ओर बीजेपी.
10:22: # ताज़ा जानकारी के मुताबिक बीजेपी कोस्टल कर्नाटक रीजन में 14 सीटों पर बड़ी बढ़त की ओर. कांग्रेस 4 सीटों पर आगे, जेडीएस 3 सीटों पर आगे.
10:00: # कोस्टल कर्नाटक में बीजेपी की 13 सीटों पर बढ़त बरकरार. कांग्रेस अब भी 5 सीटों पर आगे, जेडीएस की 3 सीटों पर बढ़त.
10:00: # सुबह 10 बजे तक साफ होती दिख रही है कर्नाटक की तस्वीर.
09:25: # बीजेपी अब भी 13 सीटों पर आगे, कांग्रेस 5 सीटों पर आगे, जेडीएस की 3 सीटों पर बढ़त बरकरार.
09:12: # बीजेपी ने बनाई बड़ी बढ़त. 13 सीटों पर आगे हुई बीजेपी, कांग्रेस 5 सीटों पर आगे, जेडीएस की 3 सीटों पर बढ़त.
09:05: # कांग्रेस 8 सीटों पर आगे.
09:04: # पहले एक घंटे के रूझानो में बीजेपी 10 सीटों पर आगे.
08:47: # कोस्टल कर्नाटक में एक बार फिर से बीजेपी-कांग्रेस में बराबरी, दोनों पार्टियां 9-9 सीटों पर आगे.
08:47: # जेडीएस सिर्फ एक सीट पर आगे.
08:45: # बीजेपी 8 सीटों पर आगे.
08:44: # कोस्टल कर्नाटक से एक बार फिर कांग्रेस हुई आगे. 10 सीटों पर बनाई बढ़त.
08:36: # बीजेपी की वापसी, 9-9 की बराबरी खड़े हुए बीजेपी-कांग्रेस.
08:32: #11-5 से पिछड़ने के बाद बीजेपी 10-8 से दमदार वापसी करती दिख रही है.
08:31: #बदलते दिख रहे हैं कोस्टल कर्नाटक से आ रहे रूझान, बीजेपी के लिए अच्छी खबर.
08:30: # कांग्रेस लगातार बना रही है बढ़त, 11 सीटों पर आगे.
08:29: # बीजेपी के लिए आई एक अच्छी खबरा, पांचवी सीट पर बीजेपी आगे.
08:18: # अपने गढ़ कोस्टल कर्नाटक में बीजेपी 4 सीटों पर आगे.
08:16: # 10 सीटों पर आगे हुई कांग्रेस.
08:16: # ताज़ रूझान में कांग्रेस की बढ़त बरकरार.
08:11: # कोस्टल कर्नाटक में जेडीएस ने भी खोला खाता.
08:10: # बीजेपी 2 सीटों पर आगे.
08:10: # कोस्टल कर्नाटक में बीजेपी ने भी खोला खाता.
# कोस्टल कर्नाटक में कांग्रेस 4 सीटों पर आगे.
# कोस्टल कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी ने खोला खाता, एक सीट पर आगे चल रही है.
# शुरू हुई वोटों की गिनती.
कोस्टल कर्नाटक यहां के हिंदुत्व कार्ड, बीजेपी आरएसएस कार्यकर्ताओं की हत्या और कम्युनल टेंशन के कारन सुर्ख़ियों में रहा है. यहां तक कि बीजेपी इस क्षेत्र में इस मुद्दे को उठाती भी दिखी. यहां छोटा सा झगड़ा कब दंगे में बदल जाए कहा नहीं जा सकता.
हालांकि 2013 के चुनाव में बीजेपी ने 19 में से 13 सीटें जीत ली थी. इस बार बीजेपी हिंदुत्व, बीफ बैन और टीपू सुल्तान जयंती, कार्यकर्ताओं की हत्या जैसे मुद्दों पर यहां जीत हासिल करने की उम्मीद कर रही है. जबकि कांग्रेस यहां अल्पसंख्यक वोट पर निर्भर है.
इस पुरे चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 रैली कर चुके हैं हालांकि वे एक भी मठ मंदिर नहीं गए. जबकि राहुल गांधी कुल 58 रैलियां, 5 रोड शो, 17 मठ-मंदिर, 3 दरगाह और 1 चर्च जा चुके हैं. वहीं अमित शाह 33 रैलियां, 21 रोड शो, 14 मठ-मंदिर और 1 गुरुद्वारा जा चुके हैं. सोनिया गांधी ने एक रैली की. अब 12 मई को जनता तय करेगी कि आखिर प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी.