कोरोना वायरस: अमरनाथ यात्रा को लेकर प्रशासन सख्त, श्रद्धालुओं की जांच के लिए बनाए जा रहे काउंटर
जम्मू-कश्मीर में इस महीने के अंत में अमरनाथ यात्रा शुरू होने जा रही है. कोरोना काल के बीच अमरनाथ यात्रा को लेकर प्रशासन सख्त दिख रहा है.
जम्मू: जम्मू-कश्मीर प्रशासन आगामी वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए केंद्र शासित प्रदेश आने वाले सभी श्रद्धालुओं के पंजीकरण और चिकित्सकीय जांच के लिए नमूना एकत्र करने के उद्देश्य से लखनपुर में विशेष टर्मिनल और काउंटर स्थापित कर रहा है. आधिकारिक प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी.
प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू संभाग के आयुक्त संजीव वर्मा और कठुआ जिला प्रशासन के बीच जम्मू-पठानकोट राजमार्ग से लखनपुर आने वाले श्रद्धालुओं के प्रवेश को लेकर हुई चर्चा के दौरान यह फैसला लिया गया.
इस महीने के अंत से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा
प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र गुफा के दर्शन के लिए इस महीने के अंत से यात्रा शुरू हो रही है. यात्रा के मद्देनजर लखनपुर में हो रही तैयारियों का वर्मा के साथ जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक मुकेश सिंह ने जायजा लिया.
कोरोना वायरस के मद्देनज़र पाबंदियों के साथ होगी अमरनाथ यात्रा
कोरोना वायरस की महामारी के चलते इस बार कई पाबंदियों के साथ वार्षिक अमरनाथ यात्रा होगी. इस बीच, रामबन के जिला विकास आयुक्त नजीम जई खान ने कहा कि कोविड-19 महामारी की चुनौतियों के मद्देनजर कोरोना वायरस संक्रमण की जांच में निगेटिव आने वाले सेवादारों को ही आयोजक और अधिकारी लंगर लगाने की अनुमति देंगे.
आपको बता दें, देश कोरोना संकट से जूझ रहा है. देश में कोरोना संक्रमणों की संख्या 7 लाख के करीब जा पहुंची है. वहीं इस महामारी की चपेट में आने से मरने वालों का आकड़ा 19693 हो गया है.
यह भी पढ़ें.
भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 7 लाख के पार, 1 करोड़ से अधिक की हुई जांच