अरूणाचल प्रदेश में पंचायत और निगम चुनाव की मतगणना जारी
राज्य चुनाव आयुक्त हेग कोजिन के अनुसार, 142 जिला परिषद सीटों और 1670 ग्राम पंचायत क्षेत्रों, दो शहरी निकायों, ईटानगर नगर निगम और पासीघाट नगर निगम के 28 वार्डों में से 23 के लिए सुबह मतगणना प्रारंभ हुई. राज्य में 22 दिसंबर को वोट डाले गए थे.
ईटानगरः अरूणाचल प्रदेश में आज कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए पंचायत और निगम चुनाव के लिए मतगणना जारी है. राज्य चुनाव आयुक्त हेग कोजिन ने बताया कि 142 जिला परिषद सीटों और 1670 ग्राम पंचायत क्षेत्रों, दो शहरी निकायों, ईटानगर नगर निगम और पासीघाट नगर निगम के 28 वार्डों में से 23 के लिए सुबह मतगणना प्रारंभ हुई.
22 दिसंबर को हुआ था मतदान राज्य में 22 दिसंबर को ग्रामीण एवं स्थानीय निकाय चुनाव में 73 फीसद मतदान हुआ था. कोजिन ने कहा, ‘‘ कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच 40 केंद्रों पर पंचायत और नगर निगम चुनाव के मतों की गिनती चल रही है. अधिकारियों को कोविड-19 के नियमों का पालन करने को कहा गया है.
राज्य में 242 जिला परिषद और 8,175 ग्राम पंचायत सीटें हैं. अधिकारी के अनुसार 98 जिला परिषद और 6,168 ग्राम पंचायत सदस्य बिना किसी मुकाबले के निर्वाचित हो गये.
अधिकारी ने बताया कि कम से कम 110 ग्राम पंचायत क्षेत्र विभिन्न कारणों से खाली हुए हैं. राज्य चुनाव आयोग इस वर्तमान चुनाव प्रक्रिया के पूरा हो जाने के बाद उन पर उपचुनाव कराने पर अंतिम फैसला करेगा.
यह भी पढ़ें-
फुटबॉलर माराडोना को दी गई अनोखे अंदाज में श्रद्धांजलि, छह फीट लंबी केक की मूर्ति बनाकर किया गया याद
Farmers Protest: किसान संगठनों ने दिए सरकार से बातचीत के संकेत, आज बैठक में लेंगे फैसला