नई दिल्ली: तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की सीट आर के नगर सहित चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. 21 दिसंबर को इन सीटों पर उपचुनाव में वोट डाले गए थे. इन सीटों में अरुणाचल प्रदेश की पाक्के कसांग और लीकाबाली (सुरक्षित), तमिलनाडु की राधाकृष्णनगर, उत्तर प्रदेश की सकंदरा और पश्चिम बंगाल की सबांग विधानसभा सीट हैं.
BYPOLL COUNTING LIVE
- तमिलनाडु की आरकेनगर सीट पर दिनाकरन ने जीत दर्ज की
- यूपी के सिकंदरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव में बीजेपी के अजीत पाल ने समाजवादी पार्टी की सीमा सचान को 11861 वोट से हरा दिया
- छठे राउंड की काउंटिंग के बाद तमिलनाडु की आरकेनगर सीट पर दिनाकरन 29255 वोटों से आगे चल रहे हैं. AIADMK के ई मधुसुदन को 15181 वोट मिले हैं. DMK के एन मरुधा गणेश को 7986 वोट मिले हैं.
- 16 राउंड की काउंटिंग के बाद तृणमूल कांग्रेस के पश्चिम बंगाल सबांग सीट पर कब्जा जमा लिया है. टीएमसी ने यह जीत 64,192 वोटों से जीती. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को कुल 1,06,179 वोट मिले. वहीं दूसरे नंबर पर रही सीपीएम को 41,987 वोट और तीसरे नंबर पर रही बीजेपी को 37,476 वोट मिले. कांग्रेस चौथे नंबर पर रही उसे सिर्फ 18,060 वोट ही मिले. नोटा के लिए 1535 वोट पढ़े.
- बीजेपी के प्रदर्शन पर वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सवाल उठाए हैं. केंद्र की सत्ता पर काबिज पार्टी को नोता से भी कम वोट मिले हैं, ये जवाब देही का समय है.
- तमिलनाडु में आरके नगर उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. शशिकला ग्रुप के निर्दलीय उम्मीदवार टीटीवी दिनाकरण ने लगातार बढ़त बनाकर रखी है. अभी तक कुल 38180 वोटों कि गिनती हुई है. दिनाकरण को 20298 वोट, करुणानिधि की पार्टी डीएमको 5091 वोट, एआईएडीएमके को 9672 वोट मिले हैं. बीजेपी चौथे नंबर है, इसे 220 वोट मिले हैं. बीजेपी के लिए ये झटके वाली खबर हैं क्योंकि उसे नोटा से भी कम वोट मिले हैं.
- पश्चिम बंगाल की सबांग विधानसभा सीट पर उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी. 14वें राउंड के बाद टीएमसी को 95,574 वोट, सीपीएम को 39,784 वोट और बीजेपी को 39,784 वोट मिले हैं. कांग्रेस 16,777 वोटों के साथ चौथे नंबर पर है.
- तमिलनाडु की आरके नगर विधानसभा सीट पर दूसरे राउंड की गिनती के बाद टीटीवी दिनाकरन करीब 6 हजार वोट से आगे चल रहे हैं . दूसरे नंबर पर AIADMK और तीसरे नंबर पर डीएमके है. बीजेपी की हालत तो ये ही कि उसके वोटों की संख्या नोटा से भी कम है.
- पश्चिम बंगाल की सबांग विधानसभा सीट पर उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी. दसवें राउंड के बाद टीएमसी को 64,662 वोट, सीपीएम को 31,013 वोट और बीजेपी को 23,622 वोट मिले हैं. कांग्रेस 13,355 वोटों के साथ चौथे नंबर पर है.
- पश्चिम बंगाल की सबांग विधानसभा सीट पर उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी. छठे राउंड के बाद टीएमसी को 35,541 वोट, सीपीएम को 19,143 वोट और बीजेपी को 15,137 वोट मिले हैं. छठे राउंड के टीएमसी करीब 16,000 वोटों से आगे चल रही है.
- कानपुर देहात के सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की मतगणना जारी. चौथे चरण में बीजेपी के अजीत पाल को 11271, सपा की सीमा सचान को 8025, कांग्रेस के प्रभाकर पाण्डेय को 1364 व निर्दलीय बउआ त्रिवेदी को 2820 मत मिले.
- आर के नगर सीट पर झड़प के चलते फिलहाल मतगणना रोक दी गई है. जानकारी के मुताबिक एआईएडीएम और दिनाकरण के समर्थकों के बीच झड़प हुई, इसी के बाद काउंटिंग को रोकना पड़ा. मतगणना स्थल पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
- यूपी की सिकंदरा विधानसभा सीट से बीजेपी आगे चल रही है. बीजेपी को 2812, सपा 1911, कांग्रेस को 162 वोट मिले हैं.
- पहले राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. टीटीवी दिनाकरन को 5399 वोट, एआईएडीएमके 2737 वोट और डीएमके को 1181 वोट मिले हैं.
- आरके नगर सीट पर पहले राउंड की गिनती के बाद निर्दलीय उम्मीदवार टीटीवी दिनाकरन 155 वोट से आगे चल रहे हैं. पहले राउंड की गिनती में टीटीवी दिनाकरन को 412, डीएमके को 92, एआईडीएमके उम्मीदवार को 257 और बीजेपी को 6 वोट मिले हैं.
आर के नगर के नतीजे अहम क्यों?
में 59 उम्मीदवार मैदान में है. इसमें एआईएडीएमके के ओपीएस-ईपीएस के खेमे से ई. मधुसूदन मैदान में है और शशिकला के खेमे से टीटीवी दिनाकरण, डीएमके से मारुडु गणेश और बीजेपी से करुनागार्जुन मैदान में है. वैसे तो चुनाव यहां अप्रैल में होना था लेकिन यहां वोटरों के बीच करोड़ो रुपये बांटने के कारण चुनाव रद्द कर दिये थे.
आरके नगर उपचुनाव हार-जीत के क्या मायने?
ऐसा माना जा रहा है कि जो भी यह सीट जीतेगा आने वाले दिनों मे सत्ता उसी की तरफ रहेगी क्योंकि जयललिता यहां से दो बार चुनाव लड़ी थी और जीती भी थी. जयललिता के निधन के कारण यह सीट खाली हुई थी.
जयललिता की विरासत हासिल करने के लिए ओपीएस-ईपीएस और शशिकला का खेमा आमने सामने हैं. 21 दिसंबर को हुए चुनाव में 77.58 फीसदी मतदान हुआ था.