देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.986 अरब डॉलर घटकर 579.285 अरब डॉलर रह गया
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार 26 मार्च को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों (एफसीए) में गिरावट की वजह से कुल मुद्रा भंडार में गिरावट आई है. विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां, कुल विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा होती है.
देश का विदेशी मुद्रा भंडार 26 मार्च को समाप्त सप्ताह में 2.986 अरब डॉलर घटकर 579.285 अरब डॉलर रह गया. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. इससे पहले के 19 मार्च को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 23.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 582.271 अरब डॉलर हो गया था. इससे पूर्व 29 जनवरी 2021 को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 590.185 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू गया था.
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार 26 मार्च को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों (एफसीए) में गिरावट की वजह से कुल मुद्रा भंडार में गिरावट आई है. विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां, कुल विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा होती है. रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन अवधि में एफसीए 3.226 अरब डॉलर घटकर 537.953 अरब डॉलर रह गयीं. एफसीए को दर्शाया डॉलर में जाता है, लेकिन इसमें यूरो, पौंड और येन जैसी अन्य विदेशी मुद्रा सम्पत्तियां भी शामिल होती हैं.
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन सप्ताह में देश का स्वर्ण आरक्षित भंडार 27.6 करोड़ डॉलर बढ़ कर 34.907 अरब डॉलर हो गया. आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन सप्ताह में देश को अंतरराष्ट्रीय मु्द्रा कोष (आईएमएफ) में प्राप्त विशेष आहरण अधिकार 90 लाख डॉलर घटकर 1.49 अरब डॉलर रहा. इसी तरह आईएमएफ के पास आरक्षित मुद्रा भंडार भी 2.7 करोड़ डॉलर घटकर 4.935 अरब डॉलर रह गया.