नई दिल्ली: हैदराबाद के एनकाउंटर ने लोगों के गुस्से को ठंडा किया है खत्म नहीं किया है. महिला डाक्टर की हत्या के दोषियों को जिस तरह से मारा गया है उससे अपराधियों को अपराध करने से पहले कम से कम सौ बार सोचना पड़ेगा. हैदराबाद पुलिस की इस कार्रवाई की देश की जनता ने सराहना की है. वहीं देश की कई बड़ी हस्तियों ने भी हैदराबाद पुलिस को इस एनकाउंटर के लिए बधाई दी है.


लंबे समय से देश में अपराधियों को उनकी भाषा में ही जवाब देने की मांग उठती रही है. हैदराबाद एनकाउंटर को लोग इसी तरह का जवाब मान रहे हैं. हैदराबाद में महिला डाक्टर की जिस निर्मम तरीके से हत्या की गई उससे पूरे देश में आक्रोश था. घटना के विरोध में देश भर में हुए प्रर्दशन के चलते हैदराबाद पुलिस पर जबरदस्त दबाव था, इस घटना से पूरे पुलिस महकमे पर सवाल उठ रहे थे, वर्दी पर लगे इस दाग को धोने के लिए हैदराबाद पुलिस पर भारी दबाव था. हालांकि घटना में शामिल सभी आरोपियों को पुलिस ने समय रहते गिरफ्तार भी कर लिया था लेकिन इसके बाद भी नियम कायदे में बंधी पुलिस को फिर भी कहीं कमी नजर आ रही थी.


हरबार की तरह ऐसा नहीं हुआ और अपराधियों की हरकतों ने पुलिस के हाथ ऐसा मौका दे दिया. जांच के दौरान पुलिस को चकमा देकर भाग रहे चारों आरोपियों को बिना समय गंवाए एक एनकाउंटर में पुलिस ने मार गिराया.


सुबह जैसे ही लोगों को इस बात की खबर हुई, सोशल मीडिया पर इस एनकाउंटर को लेकर संदेशों और पोस्ट की बौछार होना शुरू हो गई. देश की कई बड़ी हस्तियों ने इस एनकाउंटर को सुबह की अच्छी खबर बताया तो किसी ने इस कार्रवाई पर हैदराबाद पुलिस को बधाई दी. बॉलीवुड के मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर ने एनकाउंटर को सही ठहराते हुए पुलिस को बधाई दी है. आम लोगों ने भी इस एनकाउंटर को सही बताया है. अधिकतर लोगों का कहना था कस्टडी से भाग रहे आरोपियों पर गोली चलाने के अलावा पुलिस के पास कोई दूसरा रास्ता नहीं था. लोगों का ये भी कहना था कि इस तरह की कार्रवाई से ही अपराधियों में खौफ पैदा होगा.