Kolkata के न्यू टाउन में खुला देश का दूसरा एयरक्राफ्ट म्यूजियम, CM ममता बनर्जी ने किया उद्घाटन
कोलकता के राजारहाट न्यूटाउन में देश का दूसरा एयरक्राफ्ट म्यूजियम खुल गया. यह म्यूजियम, नौसेना के विशेष विमान से बनाया गया है.
Aircraft Museum Inaugurated: कोलकाता के न्यूटाउन में देश का दूसरा एयरक्राफ्ट म्यूजियम खोला गया. इससे पहले सिर्फ विशाखापत्तनम में एयरक्राफ्ट म्यूजियम था. बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस म्यूजियम का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस विमान ने 30 सालों तक देश का कार्य किया. अब यह लोगों को सेना में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करेगा.
दरअसल यह एयरक्राफ्ट म्यूजियम नौसेना के एक विशेष विमान में खोला गया है. अभी तक लोग विशाखापत्तनम में एयरक्राफ्ट म्यूजियम देखने जाते थे लेकिन कोलकाता में म्यूजियम खुल जाने से लोगों को विशाखापत्तनम नहीं जाना पड़ेगा. म्यूजियम में लोगों को देश के दुश्मनों के हमलों से सामना करने और देश की सुरक्षा करने के तरीकों के बारे में जानने को मिलेगा. यह नौसेना का विमान टीयू 142 लगभग 30 वर्षों से देश की सेवा में था. रूस निर्मित यह विमान एक बार ईंधन भरने के बाद लगातार 16 घंटे तक उड़ान भर सकता था.
West Bengal CM Mamata Banerjee inaugurated an aircraft museum in Kolkata today pic.twitter.com/sSOH0Moes7
— ANI (@ANI) June 8, 2022
दिसंबर 2019 में एयरक्राफ्ट म्यूजियम के निर्माण पर राज्य के साथ बातचीत पूरी की गई थी. जिसके बाद से न्यूटाउन में काम शुरू हुआ था. पश्चिम बंगाल हाउसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन (हिडको), न्यू टाउन कोलकाता विकास प्राधिकरण (एनकेडीए) और नौसेना ने संयुक्त रूप से इस एयरक्राफ्ट म्यूजियम को बनाया है.
ये भी पढ़ें-