लॉकडाउन के बीच अनोखी शादी, स्पीड पोस्ट से भेजा मंगलसूत्र, जूम ऐप के जरिए शरीक हुए माता-पिता और रिश्तेदार
केरल के रहने वाले इस कपल ने पुणे में अपनी शादी रचाई. उनके माता-पिता समेत कई रिश्तेदार जूम ऐप के जरिए इस शुभ अवसर पर शरीक हुए.
![लॉकडाउन के बीच अनोखी शादी, स्पीड पोस्ट से भेजा मंगलसूत्र, जूम ऐप के जरिए शरीक हुए माता-पिता और रिश्तेदार Couple from Kerala got married amid lockdown in which their relatives joined via the Zoom app लॉकडाउन के बीच अनोखी शादी, स्पीड पोस्ट से भेजा मंगलसूत्र, जूम ऐप के जरिए शरीक हुए माता-पिता और रिश्तेदार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/27155913/pjimage-15.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के चलते देशभर में लॉकडाउन जारी है. ऐसे में शादी समेत सभी बड़े आयोजनों पर पाबंदी लगी हुई है. लेकिन केरल के विग्नेश केएम और अंजलि रंजीथ ने लॉकडाउन के बीच ऐसी शादी की जिसमें उनके रिश्तेदार तो शामिल हुए लेकिन किसी तरह से नियमों का उल्लंघन नहीं हुआ. जी हां दोनों ने एक फ्लैट में शादी की और अपने माता पिता समेत कई रिश्तेदारों को जूम ऐप के जरिए शादी के उत्सव में शामिल किया.
विग्नेश ने कहा, "सौभाग्य से सबकुछ ठीक हो गया. इंटरनेट और टेक्नोलॉजी ने दुनिया भर के हमारे परिवार और दोस्तों को हमारी इस शादी में शामिल कराया. यह एक पूरी तरह से अलग अनुभव था लेकिन वास्तव में यादगार है."
पारंपरिक सफेद "मुंडू" (कमर के चारों ओर पहना जाने वाला एक परिधान) और नीले रंग की बॉर्डर और सोने की जरी के काम वाली दुल्हन के साथ सफेद शर्ट पहने दूल्हा, शादी के गीत के रूप में माला और फूलों के गुलदस्ते देकर परंपरा को निभाया. यह समारोह दूल्हे के फ्लैट में उसके रूममेट्स की मदद से आयोजित किया गया था, जिनमें से एक ने युगल के परिवार के प्रतिनिधि के रूप में काम किया.
दुल्हन अंजलि ने कहा, "लॉकडाउन के शुरुआती दिनों में हमें उम्मीद थी कि कम से कम मई के पहले सप्ताह तक हम घर चले जाएंगे. लेकिन जैसे-जैसे दिन बीतते गए, हमें एहसास होने लगा कि हम नहीं जा पाएंगे. हम शादी को स्थगित नहीं करना चाहते थे.
उनके माता-पिता ने केरल से जूम ऐप के जरिए शादी के आयोजन को देखा. उन्होंने दुल्हन के लिए मंगलसूत्र और कपल के लिए शादी के कपड़े स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजे जब राज्य में लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील दी गई थी.
ये भी पढ़ें
लॉकडाउन की अधूरी नीति: देश के तीन विमानों में चार कोरोना संक्रमित मरीज मिले महाराष्ट्र: राहुल बोले- उद्धव सरकार की आलोचना से नहीं, बल्कि BJP के राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग से दिक्कतट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)