पांच साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था जोड़ा, यूपी पुलिस ने कराई शादी
एसपी ने बताया कि जांच में मालूम हुआ कि तनवीर को शादी पर कोई आपत्ति नहीं है लेकिन उसके घर वाले शादी के खिलाफ हैं. इसके बाद नारी शक्ति टीम ने रूही, तनवीर और दोनों के परिवार वालों को थाने बुलाकर उनकी काउंसिलिंग की.
![पांच साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था जोड़ा, यूपी पुलिस ने कराई शादी couple living in a live-in relationship for five years got married uttar pradesh Bahraich पांच साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था जोड़ा, यूपी पुलिस ने कराई शादी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/15020808/MARRIAGE-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां पुलिस की नारी शक्ति टीम ने पांच साल से शादी किए बगैर साथ रह रहे (लिव-इन रिलेशन) एक जोड़े और उसके परिवार की काउंसलिंग के बाद उनका निकाह कराने में सफलता हासिल की है.
पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्र ने बताया कि 19 नवंबर को शिकायत मिली थी कि थाना सुजौली में बर्दिया निवासी रूही और बिछिया निवासी तनवीर अंसारी पिछले पांच वर्षों से शादी किए बगैर साथ रह रहे हैं. शिकायत में बताया गया कि रूही जब तनवीर से शादी की बात करती थी, तो तनवीर शादी करने से मना कर देता है.
घर वाले शादी के खिलाफ
एसपी ने बताया कि जांच में मालूम हुआ कि तनवीर को शादी पर कोई आपत्ति नहीं है लेकिन उसके घर वाले शादी के खिलाफ हैं. इसके बाद नारी शक्ति टीम ने रूही, तनवीर और दोनों के परिवार वालों को थाने बुलाकर उनकी काउंसिलिंग की और उन्हें सही सलाह दी. तनवीर के परिजन भी काफी समझाने पर राजी हो गए.
उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों की सहमति से फैसला हुआ कि रूही और तनवीर अब से निकाह करके साथ रहेंगे. इसके बाद दोनो परिवारों और अन्य लोगों की मौजूदगी में स्थानीय मस्जिद में रूही और तनवीर का निकाह कराया गया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)