तमिलनाडु: मदुरै में कपल ने गिफ्ट के लिए शादी के कार्ड पर छपवाए पेमेंट एप्स के QR कोड
तमिलनाडु के मदुरै में एक कपल ने कोरोनाकाल में लोगों से मिलने वाले गिफ्ट और उनसे कोरोना के खतरे को देखते हुए एक नया तरीका खोज निकाला है. कपल ने अपने शादी के कार्ड में QR कोड को प्रिंट किया है. जिससे उनके परिजन और दोस्त अपना गिफ्ट उन्हें QR कोड स्कैन कर सीधे उनके अकाउंट में ट्रांसफर कर सकें.
![तमिलनाडु: मदुरै में कपल ने गिफ्ट के लिए शादी के कार्ड पर छपवाए पेमेंट एप्स के QR कोड Couple took gift from QR code in Madurai Tamil Nadu तमिलनाडु: मदुरै में कपल ने गिफ्ट के लिए शादी के कार्ड पर छपवाए पेमेंट एप्स के QR कोड](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/20075254/pjimage-55.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः देशभर में कोरोना संक्रमण के बीच संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ के पार हो गया है. वहीं देशभर में महामारी के दौर में लोग नियमों के बीच अनोखे तरीके से अपने काम को पूरा कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला तमिलनाडु के मदुरै में देखने को मिला है. यहां पर एक कपल ने अपनी शादी को अनोखे तरह से प्लान करते हुए शादी में गिफ्ट लेने का अनोखा तरीका खोज निकला है.
QR कोड के जरिए लिए गिफ्ट
दरअसल यहां मदुरै के एक कपल ने कोरोनाकाल में लोगों से मिलने वाले गिफ्ट और उनसे कोरोना के खतरे को देखते हुए एक नया तरीका खोज निकाला है. कपल ने अपने शादी के कार्ड में QR कोड को प्रिंट किया है. जिससे की शादी के दौरान उनके परिजन और दोस्त अपना गिफ्ट उन्हें QR कोड स्कैन कर सीधे उनके अकाउंट में ट्रांसफर कर सकें.
कार्ड पर छपवाया QR कोड
बता दें कि रविवार को हुई इस शादी में आमंत्रित लोग कार्ड पर QR कोड को स्कैन कर आसानी से Google पे या फोनपे के माध्यम से दूल्हा-दुल्हन को पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. इस तरह से अनोखी पहल करने वाले कपल का नाम शिव शंकरी और सरवनन बताया जा रहा है. इस तरह से अनोखे आमंत्रण की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही हैं.
30 लोगों ने भेजे QR कोड पर पैसे
शिवा शंकरी की मां जयंती का कहना है कि "लगभग 30 व्यक्तियों ने QR कोड सुविधा का इस्तेमाल किया था और शादी के समय पैसे ऑनलाइन भेजे थे." मदुरै में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली जयंती ने कहा, "यह पहली बार है जब हमारे परिवार में इस तरह की कोशिश की गई है."
इसे भी पढ़ेंः अभूतपूर्व सुरक्षा के बीच कल होगा राष्ट्रपति का शपथ समारोह, विनय रेड्डी तैयार कर रहे हैं जो बाइडन का भाषण
नीरा टंडन से लेकर विवेक मूर्ति तक... बाइडेन प्रशासन में ये 20 भारतीय अमेरिकी होंगे शामिल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)