Indigo Flight: मंगलुरू इंटरनेशनल एयरपोर्ट से मुंबई के लिए इंडिगो की फ्लाइट रविवार को एक महिला की शिकायत पर छह घंटे की देरी से उड़ी. महिला ने अपने सह यात्री के मोबाइल पर संदिग्ध चैटिंग की शिकायत की थी. जिसके बाद पुलिस ने तलाशी ली, यात्रियों के सामान के साथ विमान का निरीक्षण किया. इसी एयरपोर्ट से आरोपी युवक की प्रेमिका बैंगलुरू के लिए फ्लाइट पकड़ने से रह गई. आरोपी युवक को भी विमान में चढ़ने की अनुमति नहीं दी गई थी.
प्रकरण के अनुसार एक महिला यात्री ने फ्लाइट में सवार एक व्यक्ति के मोबाइल फोन पर चैटिंग के संदेश देखे. संदिग्ध प्रतीत होने पर महिला यात्री ने इसकी जानकारी केबिन क्रू को दी. चालक दल ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को सतर्क किया और उड़ान भरने की बजाय विमान को वापस लौटाया. आरोपी व्यक्ति अपनी प्रेमिका के साथ चैट कर रहा था. उसकी प्रेमिका इसी हवाई अड्डे से बैंगलुरु के लिए फ्लाइट पकड़ने वाली थी. कई घंटों तक चली लंबी पूछताछ के चलते आरोपी व्यक्ति को फ्लाइट में चढ़ने की अनुमति नहीं दी गई. उसकी प्रेमिका भी बैंगलुरू जाने से रह गई.
पुलिस ने की जांच, शाम पांच बजे उड़ा हवाई जहाज
पुलिस ने बताया कि उन्होंने सभी यात्रियों को विमान से उतरने के लिए कहा उनके सामान की अच्छी तरह से जांच की. शाम 5 बजे हवाई जहाज ने अपनी उड़ान भरी. पुलिस आयुक्त एन शशि कुमार ने कहा कि देर रात तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई. क्योंकि यह दो दोस्तों के बीच दोस्ताना बातचीत का मामला था.
185 यात्रियों को हुई समस्या
मुंबई जाने वाली फ्लाइट में तकरीबन 185 यात्री ऐसे थे, जिन्हें छह घंटे की देरी की वजह से समस्याओं का सामना करना पड़ा. एयरपोर्ट प्रबंधन ने यात्रियों को सुरक्षा की दृष्टि का कारण बताया. इसीलिए लोगों ने भी प्रकरण की जांच में अपना सहयोग दिया. जांच पूरी होने के बाद सभी 185 यात्रियों को मुंबई रवाना किया गया.
यह भी पढ़ें
Explained: आजादी के 75 वर्षों में भारत ने क्या-क्या झेला, कभी युद्ध, अन्न संकट तो कभी आतंकवाद