नई दिल्ली: कर्नाटक कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार की न्यायिक हिरासत 15 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी गई है. शिवकुमार अभी न्यायिक हिरासत में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं. ईडी ने जेल में शिवकुमार से पूछताछ की इजाजत मांगी. कोर्ट ने 4 और 5 अक्टूबर को पूछताछ की इजाजत दे दी. आज डीके शिवकुमार की न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म हो गई. इसके बाद मंगलवार को उन्हें दिल्ली की कोर्ट में पेश किया है.


कोर्ट ने 17 सितंबर को शिवकुमार को एक अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस नेता को चार सितंबर को गिरफ्तार किया था. ईडी के स्पेशल प्रॉसिक्यूटर अमित महाजन, एन के माट्टा और नीतेश राणा ने कहा कि अलग-अलग बीमारियों की वजह से डीके शिवकुमार को हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ा था. ऐसे में उनसे ठीक से पूछताछ नहीं की जा सकी है. वहीं डीके शिवकुमार की तरफ से पेश हुए वकील ने कहा अगर जमानत दी जाती है तो वे किसी भी हद तक सहयोग करने के लिए तैयार हैं. कोर्ट ने 25 सितंबर को डीके शिवकुमार को जमानत देने से इंकार कर दिया था.


महाराष्ट्र: अमरावती में शिवसेना नेता समेत तीन लोगों की हत्या के बाद तनाव, कर्फ्यू लगाया गया


क्या है मामला?
दरअसल साल 2017 में आयकर विभाग ने शिवकुमार के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. दिल्ली में उनके एक ठिकाने से करीब 8 करोड़ नकद भी मिले थे. आयकर विभाग ने कोर्ट में चार्जशीट दायर की. इसके बाद आयकर विभाग के आरोपपत्र के आधार पर ईडी ने डीके शिवकुमार पर मनी लॉन्डरिंग केस में मुकदमा दर्ज किया. बाद में डीके शिवकुमार ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. कोर्ट से उन्हें तब राहत मिल गई. लेकिन कोर्ट में हार के बाद ईडी ने बेंगलूरु से दिल्ली पूछताछ के लिए बुलाया था और पूछताछ के दौरान ही डी के शिवकुमार को गिरफ्तार कर लिया गया.


यह भी देखें