कोर्ट ने जेट एयरवेज की एयर होस्टेस, ट्रैवेल एजेंट की न्यायिक हिरासत बढ़ायी
राजस्व खूफिया निदेशालय (डीआरआई) ने तीन करोड़ रूपये से अधिक विदेशी मुद्रा की कथित तौर पर तस्करी करने के प्रयास में इन दोनों को गिरफ्तार किया है.
![कोर्ट ने जेट एयरवेज की एयर होस्टेस, ट्रैवेल एजेंट की न्यायिक हिरासत बढ़ायी Court has extended the judicial custody of air hostess of jet airways कोर्ट ने जेट एयरवेज की एयर होस्टेस, ट्रैवेल एजेंट की न्यायिक हिरासत बढ़ायी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/01/09220230/air-hostess.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: दिल्ली की एक कोर्ट ने जेट एयरवेज की एयर होस्टेस और ट्रैवेल एजेंट की न्यायिक हिरासत की अवधि दो सप्ताह और बढ़ा दी है. राजस्व खूफिया निदेशालय (डीआरआई) ने तीन करोड़ रूपये से अधिक विदेशी मुद्रा की कथित तौर पर तस्करी करने के प्रयास में इन दोनों को गिरफ्तार किया था.
न्यायिक हिरासत की अवधि दो दिन में समाप्त होने के बाद अदालत में पेश किये जाने पर मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दीपक शेरावत ने 25 साल की देवांशी कुलश्रेष्ठ और अमित मल्होत्रा की न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ा दी. डीआरआई ने इनकी पहचान कथित हवाला संचालक के रूप में की है.
एजेंसी ने कोर्ट को बताया कि उनकी तरफ से किया गया अपराध संज्ञेय और गैर-जमानती है. मामले की जांच की जा रही है. डीआरआई के मुताबिक, देवांशी एक बड़े वैश्विक हवाला गिरोह का हिस्सा थी. एजेंसी के अधिकारियों ने उसे उस समय गिरफ्तार किया जब वह आठ जनवरी को दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हांगकांग जाने के लिए एक विमान में सवार हुई.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)