मुंबई: ड्रग्स मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका खारिज हो गई है लेकिन जेल नहीं जाएंगी. आज रात वो एनसीबी के सेल में रहेंगी. जेल रूल बुक के मुताबिक, शाम को जेल कैदियों की गिनती के बाद नया कैदी नहीं आता है. इसलिए आज रात एनसीबी के लॉकअप में रहेंगी.
रिया को सुबह भायखला जेल ले जाया जाएगा. उनके वकील सतीश शिंदे सेशंस कोर्ट में जमानत के लिए जाएंगे. सेशंस कोर्ट से जमानत मिलने पर जेल से निकल पाएंगी. कल ही सेशंस कोर्ट में ज़ैद विलांत्रा और बासित की जमानत पर सुनवाई होनी है.
एनसीबी ने रिया की जमानत अर्जी का विरोध करते हुए कहा था कि इससे केस प्रभावित होगा. रिया के खिलाफ जमानती धाराएं लगी हैं लेकिन एनसीबी ने जमानत का विरोध करते हुए जो पुख्ता दलीलें दी वो कोर्ट ने मान ली.
कोर्ट ने रिया को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बता दें कि इससे ठीक पहले एनसीबी के अधिकारी ने बताया कि एजेंसी रिया चक्रवर्ती की रिमांड की मांग नहीं करेगी. एजेंसी न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की मांग करेगी.
आज क्या-क्या हुआ, पूरा घटनाक्रम
रिया मंगलवार को लगातार तीसरे दिन एनसीबी की दफ्तर में पूछताछ के लिए पहुंचीं. एनसीबी ने पूछताछ के बाद 3 बजकर 45 मिनट पर रिया को आधिकारिक रूप से गिरफ्तार किया. इसके बाद उनके परिवार वालों को इसकी जानकारी दी गई. गिरफ्तारी के बाद उन्हें सायन अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मेडिकल जांच हुई और कोरोना का टेस्ट भी किया गया. इस पूरी प्रकिया में एक से सवा घंटे का समय लगा. मेडिकल रिपोर्ट में रिया स्वस्थ पाई गईं और उनकी कोरोना रिपोर्ट भी निगेटिव आई. वहां से शाम 7 बजकर 40 मिनट पर एनसीबी के दफ्तर वापस लौटीं.
एनसीबी के दफ्तर में सवा आठ बजे रिया को आनलाइन माध्यम से कोर्ट के सामने पेश किया गया. एनसीबी ने जमानत अर्जी का विरोध किया. इसे स्वीकार करते हुए कोर्ट ने रिया की जमानत अर्जी खारिज कर दी.
NCB की रिमांड कॉपी में रिया चक्रवर्ती पर ड्रग्स से जुड़े ये हैं गंभीर आरोप