नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के चांदनी महल पुलिस थाने के पांच और पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे पहले तीन पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. बता दें कि इस इलाके से 52 कोरोना पॉजिटिव निकले हैं.


दिल्ली पुलिस ने कहा, ‘’चांदनी महल पुलिस स्टेशन के 5 और पुलिसकर्मियों का कोविड-19 का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. अब तक इस पुलिस स्टेशन के आठ कर्मियों का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है.’’


उधर रविवार को दिल्ली के तुगलकाबाद एक्सटेंशन इलाके में एक साथ 35 पॉजिटिव केस पाए गए. इसके बाद इलाके के पांच गलियों को रविवार को ही सील कर दिया गया. गली नबंर 24, 25, 26, 27 और 28 के बाहर बैरिकेडिंग कर दी गई. इन गलियों में जितनी भी दुकानें थीं सभी को बंद करवा दिया गया.


दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 2081 हुए


दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 2081 हो गए हैं. सोमवार को दिल्ली में 78 नए मामले सामने आए और दो लोगों की मौत हो गई. फिलहाल कुल 1603 एक्टिव मरीज हैं. अब तक दिल्ली में 47 लोगों की कोरोना वायरस के वजह से मौत हो गई है और इलाज के बाद 431 लोग रिकवर हो चुके हैं. सोमवार को दिल्ली सरकार ने इस बात की जानकारी दी.


दिल्ली सरकार के मुताबिक, सोमवार को कुल 1513 टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 25900 लोगों के टेस्ट किए गए हैं. इसमें से 20712 टेस्ट नेगेटिव पाए गए हैं. 2711 टेस्ट का रिजल्ट अभी पेडिंग है. वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में हॉटस्पॉट जोन से रैपिड टेस्टिंग की शुरुआत हो चुकी है.


इसके अलावा ये भी जानकारी दी गई कि दिल्ली में पांच और कंटेनमेंट जोन की पहचान की गई है. अब राज्य में कुल 84 कंटेनमेंट जोन हो गए हैं. तुगलकाबाद एक्सटेंशन में लेन 24-28, जहांगीरपुर का जी-ब्लॉक, संजय एनक्लेव में फ्लैट नंबर 265 से 500, त्रिलोकपुरी का ब्लॉक 34 और शालीमार बाग का ब्लॉक एएफ की पहचान सोमवार को कंटेनमेंट जोन के रूप में की गई है.


COVID-19: लॉकडाउन में कुछ क्षेत्रों में कामकाज की अनुमति, पहले दिन छिटपुट शुरू हुआ काम