नई दिल्ली: देशभर में अपना पैर पसार चुके कोरोना से अब तक एक लाख 51 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब कुल 1,51,767 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसमें 83,004 एक्टिव केस हैं. वहीं 64,425 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं. इस वायरस की वजह से अब तक 4337 लोगों की मौत हो गई है.


किस राज्य में कितने केस?


वर्तमान समय मे देश में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं. यहां अब तक 54,758 केस सामने आ चुके हैं और 1,792 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में अब तक 16,954 लोगों का कोरोना संक्रमण का इलाज सफल हुआ है. आंध्र प्रदेश में 3,171 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 57 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. आंध्र प्रदेश में अब तक 2009 लोग इलाज के बाद घर जा चुके हैं.


अंडमान निकोबार में अब तक संतोषजनक परिणाम देखने को मिले हैं. यहां कोरोना से संक्रमण के कुल 33 मामले सामने आए थे, जिसमें सभी का सफलतापुर्वक इलाज कर सभी को घर भेजा जा चुका है. अरुणांचल प्रदेश में अब तक मात्र 2 कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिसमें से एक व्यक्ति को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.


असम में अब तक 616 कोरोना के मामले सामन आए हैं. जिनमें से 4 की मौत हो गई है, वहीं 62 का सफल इलाज हुआ है. बिहार में 2,983 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिनमें से 13 की मौत हो गई और कुल 900 को बचाया जा चुका है. चंडीगढ़ में 266 कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिसमें से 4 की मौत हो गई और 187 को अब तक बचाया जा चुका है. छत्तीसगढ़ में पहले की तुलना में अचानक से सामने आए कोरोना संक्रमितों ने आंकड़े को 361 पर पहुंचा दिया है. वहीं यहां से अब तक किसी के संक्रमण से माने जाने की कोई खबर नहीं है. छत्तीसगढ़ में अब तक 79 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां अब तक 14,465 मामले सामने आ गए हैं. जिसमें 7,223 लोगों को बचा लिया गया है और 288 लोग संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा बैठे हैं. गोवा में अब तक 68 मामले सामने आए हैं. जिसमें से 28 का इलाज सफल हुआ है. यहां अब तक कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है. गुजरात में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 14,821 पहुंच गया है. जिसमें अब तक 915 लोगों की कोरोना के कारण जान जा चुकी है और 7,139 लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाया लिया गया है.


हरियाणा में कोरोना के 1,305 मामलों में 17 की मौत हो गई है और 824 लोगों को बचा लिया गया है. हिमाचल प्रदेश में 247 संक्रमितों में 5 की मौत और 67 का सफल इलाज हुआ है. जम्मू-कश्मीर में कोरोना का आंकड़ा 1,759 तक पहुंच गया है. इसमें से 24 की जान जा चुकी है और 833 लोगों को बचा लिया गया है. झारखंड में कोरोना के 426 मामलों में 175 का इलाज सफल रहा है और 4 की मौत हो गई है. कर्नाटक में 2,283 कोरोना संक्रमितों में 748 लोग इलाज के बाद घर जा चुके हैं और 44 की मौत हो गई है.


केरल में अब तक 963 मामले सामने आए हैं. जिनमें से 542 संक्रमितों का इलाज सफल रहा है और 6 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए हैं. लद्दाख में 53 मामलों में 43 लोगों का इलाज सफल रहा है. मध्य प्रदेश में अब तक 7,024 मामले सामने आए हैं. जिनमें से 3,689 का इलाज सफल रहा है और 305 लोगों की मौत हो गई है. मणिपुर में 39 कोरोना संक्रमितों में से 4 इलाज सफल हुआ है. मेघालय में अब तक 15 संक्रमण के मामलों में सिर्फ एक की ही मौत हुई है और 12 लोगों को बचा लिया गया है.


मिजोरम में वर्तमान में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं है. हालांकि यहां अभी तक मात्र एक ही मामला सामने आया था. जिसे इलाज के बाद घर भेज दिया गया है. हांलाकि नागालैंड में 4 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं, जिनका इलाज जारी है. यहां आभी तक कोरोना से किसी की जान नहीं गई है. ओडिशा में 1,517 मामलों में 733 का इलाज सफल रहा है तो 7 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई है. पुडुचेरी में 46 मामलों में 12 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं. पंजाब में सामने आए अब तक 2,106 मामलों में 40 संक्रमितों की मौत हो गई है और 1,918 लोगों को बचाया जा चुका है. राजस्थान में कोरोना के 7,536 मामलों में 4,171 संक्रमित इलाज के बाद ठीक हुए हैं और 170 की जान जा चुकी है.


सिक्किम की बात की जाए तो यहां हाल ही में पहला कोरोना संक्रमित मिला है. जिसका इलाज अस्पताल में जारी है. तमिलनाडु में अब तक 17,728 संक्रमितों में से 9,342 का इलाज सफल रहा है और 127 लोगों की मौत हो गई है. तेलंगाना में 1,991 कोरोना संक्रमितों में से 1,284 लोग ठीक हो गए हैं और 57 की जान जा चुकी है. त्रिपुरा में अब तक सामने आए 207 मामलों में 165 लोगों को बचा लिया गया है और अब तक किसी भी मौत कोरोना से नहीं हुई है.


उत्तराखंड में कोरोना के 401 मामलों में अब तक मात्र 4 संक्रमितों की मौत हुई है, वहीं 64 लोगों को बचाया जा चुका है. उत्तर प्रदेश में कोरोना के 6,548 मामले देखने को मिले हैं. जिसमें से 170 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है और 3,698 लोगों को बचा लिया गया है. पश्चमि बंगाल में 4009 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और 1,486 लोगों का सफल इलाज किया जा चुका है. यहां अब तक कोरोना के संक्रमण से 283 लोगों ने अफनी जान गंवाई है.


यह भी पढ़ेंः


दिल्ली में कोरोना मरीजों के बढ़ने के सभी रिकॉर्ड टूटे, 24 घंटे में 792 नए केस आए, अब तक 300 से ज्यादा मौतें


सरकार ने किया कंपनीज़ एक्ट में बदलाव, अब PM Cares में भी दिए जा सकेंगे CSR फंड