नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 16116 हो गए हैं. आज शाम करीब चार बजे आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1334 नए मामले सामने आए हैं. भारत में अब तक इस वायरस से 519 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 31 लोगों की जान गई है. अब तक देश में 2301 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं.


स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि 23 राज्य में ऐसे कई इलाके हैं जहां बीते दस दिनों में कोई केस नया नहीं आया है. नीति आयोग और आईसीएमआर, डीआरडीओ, सीएसआईआर समेत कई संगठनों के साथ एक नया टास्क फोर्स बनाया गया है जो कोविड-19 के टीके, दवाओं और दीर्घकालिक उपचार पद्धति पर काम करेगा.


प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि लक्षण रहित लोगों के कोविड19 पॉज़िटिव होने की संख्या बहुत ज़्यादा नहीं है. मगर इसके बावजूद भी जो लोग हाई रिस्क जोन में हैं, उनका टेस्ट किया जा रहा है. लव अग्रवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमितों के इलाज के बाद स्वस्थ होने की दर अब 14.19 प्रतिशत हो गयी है.


इसके अलावा 20 अप्रैल से आंशिक नियमों में छूट के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिन हॉटस्पॉट इलाके में ज्यादा केस होंगे वहां छूट नहीं दी जाएगी. इन इलाकों में सख्ती से लॉकडाउन का पालन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि तीन मई तक देश में सिनेमा हॉल, धार्मिक स्थल, शिक्षण संस्थान और दूसरे कॉमर्शियल सर्विस बंद रहेंगे.


वहीं इस दौरान गृह मंत्रालय की अधिकारी ने बताया कि जो क्षेत्र हॉटस्पॉट की श्रेणी में नहीं है वहां छूट दी जा रही है. राष्ट्रीय दिशा निर्देश के अनुपालन के लिए ग्रामीण इलाकों में पर्याप्त गश्त का निर्देश दिया गया है. राज्य में जब कम्युनिटी टेस्टिंग हो रही है तो चिकित्सा टीमों को सुरक्षा दी जाए, यह भी निर्देश दिया गया है.


वहीं आईसीएमआर के अध्यक्ष आर गंगाखेडकर ने बताया कि अब तक हमने 386791 टेस्ट किए हैं. उन्होंने बताया कि शनिवार को 37173 टेस्ट किए गए और इसमें से 29287 टेस्ट आईसीएमआर नेटवर्क के लैब में किए गए. 7886 टेस्ट प्राइवेट लैब में किए गए.


COVID-19 Lockdown: 20 अप्रैल से क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद, जानिए