नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में आज कोरोना वायरस के 51 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली की सरकार के मुताबिक अब यहां कोविड-19 के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1561 हो गई है. वहीं मुंबई में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 204 नये मामले सामने आए और इसके साथ ही देश की आर्थिक राजधानी में संक्रमण का कुल मामला बढ़कर 1753 हो गया है. बीएमसी ने इस बात की जानकारी दी.


दिल्ली सरकार के मुताबिक, अब तक यहां 30 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो चुकी है. कुल मामलों में 396 विदेशी मामले हैं, वहीं 1080 मामले अंडर स्पेशल ऑपरेशन के हैं. इसके अलावा 85 लोगों को जांच में रखा गया है.


मंगलवार को 11 लोगों की मौत हुई- बीएमसी


बीएमसी ने बताया कि मंगलवार को इस वायरस के संक्रमण की वजह से 11 लोगों की मौत हो गई, जिससे अब तक कोविड-19 की वजह से मरने वालों की संख्या 111 हो गई है. निगम ने बयान जारी कर बताया कि इस बीच, इस घातक वायरस के संक्रमण से ठीक होकर 23 अन्य लोगों को आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इसके अनुसार अबतक कुल 164 लोगों को छुट्टी दी जा चुकी है.


इसमें कहा गया है कि मंगलवार को जिन 11 लोगों की मौत हुई है उनमें से नौ की स्वास्थ्य स्थिति ठीक नहीं थी जबकि दो अन्य उम्र संबंधी समस्या से ग्रसित थे. नगर निगम ने बताया कि कोरोना के संदिग्धों की जांच के लिये 90 अस्थायी विशेष स्क्रीनिंग क्लिनिक बनाये गये हैं. बयान में कहा गया है, 'इन क्लिनिकों में कुल 3518 लोगों की स्क्रिनिंग हुई है जबकि पांच से 13 अप्रैल के बीच 1384 लोगों के नमूने इकट्ठा किए गए हैं.’


जो जहां हैं, वहीं रहें, अफवाहों पर ध्यान न दें- अरविंद केजरीवाल


वहीं आज मुंबई के बांद्रा की घटना पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से अपील की है कि वे जहां है वहीं रहें. किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान न दें. कोई बस या ट्रेन नहीं चल रही है. ऐसे में कोई आपकों गांव या घर नहीं पहुंचा सकता. उन्होंने दिल्ली के लोगों से अपील करते हुए कहा, ‘’3 मई तक रुक जाइए.’’


बांद्रा में भीड़ इकट्ठा होने के मुद्दे पर महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे बोले- ट्रेन चलने की अफवाह से लोग जुटे