अहमदाबाद: देश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. गुजरात के अहमदाबाद में भी हालत खराब है. अहमदाबाद में कोविड-19 से 22 और लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ जिले में कुल मौतों की संख्या 343 हो गई है. 269 नए मामले आने के साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 5,260 तक पहुंच गई है.


अब इस बीच गृहमंत्री अमित शाह ने एम्स (दिल्ली) के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया और डॉ मनीष सुर्जा को अहमदाबाद भेजा है. दोनों सिविल अस्पताल और एसवीपी अस्पताल का दौरा करेंगे. डॉक्टर्स को हालात पर काबू पाने को लेकर गाइड करेंगे. शनिवार सुबह 9 बजे सिविल अस्पताल दो सदस्यीय टीम जाएगी.


गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 24 लोगों की मौत


गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 390 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में वायरस के मामले बढ़कर शुक्रवार को 7,403 हो गए. प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि इसी दौरान 24 संक्रमित लोगों की मौत से मृतक संख्या भी बढ़कर 449 हो गई.


उन्होंने बताया कि 163 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दी गई. राज्य में अभी तक 1,872 संक्रमित लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं 5,082 लोगों का अभी इलाज जारी है और अभी तक कुल 1,05,387 नमूनों की जांच की गई है.