1. कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज शाम के चार बजे आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पिछले 24 घंटे में 386 नए मामले आए हैं और तीन लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक 1637 लोग कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 38 लोगों की मौत हुई है. 132 मरीज ठीक हुए हैं. https://bit.ly/2UAVOKF
2. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलान किया है कि अगर किसी स्वास्थ्य कर्मी की मौत कोरोना वारयस के मरीजों की देखभाल के दौरान होती है तो उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की रकम दी जाएगी. सरकार ने कहा कि कोरोना की जंग में लड़ रहे डॉक्टरों को शहीदों जैसा सम्मान मिलेगा. https://bit.ly/3bIkUwM
3. दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में तब्लीगी जमात मामले को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कड़े फैसले लिए हैं. इसके तहत अब विदेशी टूरिस्ट वीजा पर धार्मिक गतिविधियों में भाग नहीं ले सकेंगे. भारत में इस समय लगभग 2000 विदेशी बताए गए हैं जो टूरिस्ट वीजा पर आए हुए हैं. मंत्रालय की जांच में यह सामने आया है कि जो लोग निजामुद्दीन स्थित जमात में मौजूद थे, इन लोगों ने मार्च के पहले हफ्ते में मलेशिया की एक जमात में भाग लिया था, जहां से वायरस फैलने की आशंका है. https://bit.ly/3dFAlrz
4. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि कोरोना वायरस के संकट की वजह से मुश्किल का सामना कर रहे ग्रामीण भारत के लोगों को राहत देने के लिए मनरेगा मजदूरों को 21 दिनों की मजदूरी का अग्रिम भुगतान किया जाए. पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी में उन्होंने कहा कि ग्रामीण भारत के आठ करोड़ कामगारों को तत्काल राहत देने की जरूरत है. https://bit.ly/2yhJWV5
5. केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा कि तब्लीगी जमात के कार्यक्रम के कारण देश की कोरोना वायरस के खिलाफ जंग को झटका लगा है. उन्होंने कहा कि तब्लीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद ने लोगों को बरगलाने की कोशिश की है और कभी न माफ करने वाला अपराध किया है. https://bit.ly/2xDwcnl
निजामुद्दीन: दरगाह Vs तब्लीगी- दो विपरीत विचारधारा, कहीं सजती है संगीत की महफिल तो कहीं है हराम https://bit.ly/2xGZXDE
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.
देशभर में COVID-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ी, पढ़ें दिनभर की 5 बड़ी ख़बरें
एबीपी न्यूज़
Updated at:
01 Apr 2020 06:46 PM (IST)
कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 386 लोग संक्रमित हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि तब्लीगी जमात के कार्यक्रम के कारण कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़े हैं.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -