बीजेपी के राज्यसभा सांसद अशोक गास्ती का निधन, कोरोना से थे संक्रमित
कोरोना वायरस से संक्रमित रहे बीजेपी के राज्यसभा सांसद अशोक गास्ती का निधन हो गया है.
नई दिल्ली: बीजेपी के राज्यसभा सांसद अशोक गास्ती का निधन हो गया है. गास्ती कोरोना वायरस से संक्रमित थे और उन्हें 15 दिनों पहले बेंगलुरु के मणीपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सत्तारूढ़ बीजेपी के नेता अशोक गास्ती इसी साल कर्नाटक से राज्यसभा सदस्य चुने गए थे. पेशे से वकील रहे 55 वर्षीय गास्ती, नाई समुदाय से थे. उनका गृह जिला रायचूर है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गास्ती के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा- राज्यसभा सांसद अशोक गास्ती ने कर्नाटक में पार्टी को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई थी. वह गरीबों व वंचितों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते थे. उनके निधन से दुखी हूं.
गास्ती के निधन पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत ने ट्वीट कर दुख जताया है. सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद दो सितंबर को बंगलूरू के मणिपाल अस्पताल में एडमिट करवाया गया था. वो कोरोना पॉजिटीव भी थे. इलाज के दौरान उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. भारतीय वकील या क्वींस काउंसल को पाक में जाधव का प्रतिनिधित्व करना चाहिए: विदेश मंत्रालय दिल्ली: IGI एयरपोर्ट पर शुरू हुआ देश का पहला चार्टर्ड प्लेन टर्मिनल, इन सुविधाओं से है लैसRajya Sabha MP Shri Ashok Gasti was a dedicated Karyakarta who worked hard to strengthen the Party in Karnataka. He was passionate about empowering the poor and marginalised sections of society. Anguished by his passing away. Condolences to his family and friends. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 17, 2020