COVID-19: बीएसएफ के 85 और जवान संक्रमित, अब तक 154 पॉजिटिव केस
बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में 60 से अधिक जवान ऐसे हैं जो चांदनी महल और जामिया इलाके में ड्यूटी पर थे.
नई दिल्ली: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के और 85 कर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाये गए हैं. इसी के साथ अब तक बल के 154 कर्मी इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं. बीएसएफ के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. इनमें से 60 से अधिक ऐसे जवान हैं जो राष्ट्रीय राजधानी के जामिया और चांदनी महल इलाके में कानून व्यवस्था की ड्यूटी पर तैनात किए गए थे.
इसके अलावा छह वो जवान हैं जो पश्चिम बंगाल में कोविड-19 को नियंत्रण में लाने के लिए किए गए उपायों का जायजा लेने वहां गए अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय दल की एस्कॉर्ट टीम में थे. कम से कम 37 संक्रमित कर्मी त्रिपुरा सीमाई क्षेत्र से हैं. कुल 85 नए मामले सामने आए हैं. बल के प्रवक्ता के अनुसार ये 85 जवान जरूरी और दूसरे ड्यूटी पर थे.
बीएसएफ में हैं करीब ढ़ाई लाख कर्मचारी
बीएसएफ में करीब ढाई लाख कर्मी है. इन पर पाकिस्तान और बांग्लादेश से लगती भारत की सीमा की सुरक्षा का जिम्मा है. प्रवक्ता के अनुसार बल के मुख्यालय के दो फ्लोर को दो दिन पहले सील कर दिया गया था लेकिन बुधवार से वहां कामकाज बहाल हो गया.
बीएसएफ का आठ मंजिला मुख्यालय लोधी रोड पर सीजीओ कॉम्प्लेक्स में स्थित है. यहीं सीआरपीएफ का मुख्यालय भी है जिसमें एक कर्मचारी के संक्रमित पाए जाने के बाद रविवार को सील कर दिया गया था. स्टाफ के एक सदस्य के संक्रमित मिलने के बाद बीएसएफ मुख्यालय की दो मंजिलों को सील कर दिया गया था.
दिल्ली पुलिस के जवान भी संक्रमित
वहीं दिल्ली पुलिस के 75 से ज्यादा जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर रैंक तक के अधिकारी शामिल हैं. दिल्ली पुलिस ने अपने कर्मियों को दिल्ली से बाहर ना भेजने के लिए अब दिल्ली सरकार की अनेक इमारतों का सहारा लिया है.
कोविड-19 के 30 टीकों पर रिसर्च जारी, वैज्ञानिकों ने पीएम मोदी को दी जानकारी- रिपोर्ट