Covid-19 In India: दुनिया के कई देशों में कोरोना (Corona) के केस बढ़ने के साथ ही भारत में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है. खास तौर पर विदेश से आने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. एयरपोर्ट (Airport) पर रैंडम कोरोना टेस्टिंग की जा रही है. इसी बीच सोमवार (26 दिसंबर) को बिहार, दिल्ली, कोलकाता के एयरपोर्ट्स पर विदेश से आए कई लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. जानिए कोरोना से जुड़ी बड़ी बातें.
1. बिहार के बोधगया में 11 विदेशी कोरोना संक्रमित मिले हैं. विदेशी पर्यटक 24 दिसंबर को फलाइट्स से आए थे. इनमें एक इंग्लैंड और 10 म्यांमार व बैंकॉक के पर्यटक संक्रमित मिले हैं. सभी को आइसोलेट किया गया है. सभी के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं.
2. कोलकाता एयरपोर्ट पर दो विदेशी कोविड पॉजिटिव मिले हैं. संक्रमित यात्रियों में से एक 24 दिसंबर को दुबई से आया था जबकि दूसरा कुआलालंपुर, मलेशिया से आया था. दोनों के नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए.
3. दिल्ली एयरपोर्ट पर अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के कोविड-19 नमूना परीक्षण के दौरान म्यांमार के चार अंतर्राष्ट्रीय यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में भर्ती किया गया है और जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए उनके सैंपल लैब में भेज दिए गए हैं.
4. कर्नाटक में कोरोना को देखते हुए सख्ती की गई है. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मूवी थिएटर, स्कूल और कॉलेजों के अंदर मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. पब, रेस्टोरेंट और बार में नए साल का जश्न मनाने के लिए मास्क अनिवार्य होगा. नए साल का जश्न रात 1 बजे से पहले खत्म हो जाएगा. घबराने की जरूरत नहीं, बस सावधानी बरतनी होगी.
5. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को बताया कि दुनिया में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर देश के विभिन्न हवाई अड्डों पर रैंडम कोविड-19 परीक्षण शुरू हो गया है.
6. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड-19 पर केवल प्रामाणिक और सत्यापित जानकारी साझा करने के महत्व पर जोर दिया और डॉक्टरों से बीमारी के विभिन्न पहलुओं और इसकी रोकथाम व प्रबंधन पर जनता को जागरूक करने का आग्रह किया.
7. पूरे देश में मंगलवार को COVID-19 मामलों में किसी भी उछाल से निपटने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारियों की जांच के लिए एक मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि देश भर में सभी कोविड अस्पतालों में आयोजित होने वाली मॉक ड्रिल में राज्य के सभी स्वास्थ्य मंत्री अपने स्तर पर हिस्सा लेंगे.
8. दिल्ली एयरपोर्ट पर सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को तैनात किया जाएगा. अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि आने वाले शीतकालीन अवकाश के दौरान दिल्ली के कई सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर तैनात किया जाएगा ताकि लोग COVID-19 उपयुक्त प्रोटोकॉल का पालन कर सकें.
9. जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जिलाधिकारी (पश्चिम) ने यह आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि दिल्ली के विभिन्न सरकारी स्कूलों के कम से कम 85 शिक्षक 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक ड्यूटी पर रहेंगे. दिल्ली में एक जनवरी से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश के चलते सरकारी स्कूल बंद रहेंगे.
10. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में 196 नए कोरोनोवायरस (Coronavirus) के केस मिले हैं जिससे सक्रिय मामले बढ़कर 3,428 हो गए हैं.
ये भी पढ़ें-