देश में बढ़ रहे कोविड केस, अभिषेक सिंघवी बोले- कोरोना की रफ्तार रोकने में सरकार फेल
अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सरकार के पास कोई प्लान नहीं है. सरकार को जनता को बताना होगा कि उनका प्लान क्या है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर से बढ़ते जा रहे हैं. वहीं कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता वयक्त की है. अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा है कि कोरोना की रफ्तार को रोकने में सरकार फेल साबित हुई है.
अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि एक दिन में करीब 41 हजार कोरोना केस में बढ़ोतरी साढ़े तीन महीने में सबसे बड़ा आंकड़ा है. दिल्ली, पंजाब, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ में कोरोना केस बढ़े हैं. हर रोज संक्रमण में इजाफा देखने को मिल रहा है. कोरोना वेव हमारे सामने है, अगर हम जागरूक नहीं हुए तो काफी नुकसान होगा.
वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी
उन्होंने कहा कि एक स्टडी कहती है कि अब सेकेंड वेव शुरू हो गई है. अभी की स्थिति में 6 महीने में कोरोना वैक्सीनेशन पूरा हो जाना चाहिए लेकिन मौजूदा रफ्तार से दशक लग जाएंगे. कोरोना का राजनीति से कोई लेना देना नहीं है. ये प्रदेश की सीमाओं में बंधा हुआ नहीं है. अभी सरकार के पास कोई प्लान नहीं है.
अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सरकार के पास कोई प्लान नहीं है. सरकार को जनता को बताना होगा कि उनका प्लान क्या है. बता दें कि देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 1.16 करोड़ से ज्यादा हो गई है.
यह भी पढ़ें: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कोरोना पॉजिटिव, AIIMS के कोविड सेंटर में चल रहा है इलाज