Corona Cases In Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के दैनिक आने वाले नए मामलों में कमी देखी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शाम के करीब छह बजे जारी बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 12 हजार 527 मामलों की पुष्टि हुई है और 24 मरीजों की मौत हो गई. बयान के मुताबिक, संक्रमण दर 27.99 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 44762 नमूनों की जांच की गई. इस समय शहर में 83982 एक्टिव मरीज हैं.

बता दें कि 13 जनवरी को शहर में 28,867 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे, जो महामारी शुरू होने के बाद से अबतक एक दिन में संक्रमण के आने वाले मामलों की सबसे अधिक संख्या थी. इस तारीख को 98832 नमूनों की जांच की गई थी.

कोरोना के घटते मामलों पर सोमवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि आंकड़े अच्छे संकेतों की तरफ़ इशारा कर रहे है. सत्येन्द्र जैन ने कहा कि अस्पतालों में मरीज़ कम भर्ती हो रहे हैं और इसका मतलब है कि कुछ दिनों में संक्रमण दर भी कम होगी.

तारीख नए मामले मौत संक्रमण दर जांच
16 जनवरी 18286 28 27.87% 65621
15 जनवरी 20718 30 30.64% 67624
14 जनवरी 24383 34 30.64% 79578
13 जनवरी 28867 रिकॉर्ड 31 29.21% 98832
12 जनवरी 27561 40 26.22% 105102
11 जनवरी 21259 23 25.65% 82884
10 जनवरी 19166 17 25% 76670
09 जनवरी 22751 17 23.53% 96678
08 जनवरी 20181 7 19.60% 102965
07 जनवरी 17335 9 17.73% 97762
06 जनवरी 15097 6 15.34% 98434
05 जनवरी 10665 8 11.88% 89742

दिल्ली में कोरोना जांच में आई कमी पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि आईसीएमआर की सिफारिश से तीन गुना अधिक नमूनों की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि जिनकी जांच करने की जरूरत है उनकी जांच की जा रही है. सरकार के दिशा निर्देश के मुताबिक बिना लक्षण वाले लोगों को जांच कराने की जरूरत नहीं है. साथ ही प्रयोगशाला की जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों को भी तबतक जांच कराने की जरूरत नहीं है. 

Corona Vaccination: बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर गुड न्यूज़, मार्च से लग सकता है 12-14 साल के बच्चों को टीका