COVID-19: पॉजिटिव केस 2400 के पार, दिल्ली में 141 नए मामले आए, पढ़ें राज्यवार आंकड़े
कोरोना वायरस (COVID-19) से संक्रमित लोगों की संख्या 2400 के पार हो गई है. रात 9 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, आज कोविड-19 के 415 नए मामले आए हैं.
नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. रात के 9 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, आज 415 लोगों के COVID-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इसी के साथ देशभर में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 2474 हो गई. अब तक 53 लोगों की मौत हुई है और 181 मरीज ठीक हुए हैं. दिल्ली, तमिलनाडु और महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
राष्ट्रीय राजधानी में 141 नए मामले आए हैं, जिसमें से 129 निजामुद्दीन मरकज (तब्लीगी जमात) से जुड़े हैं. अब मरकज़ का कुल आंकड़ा 182 हो गया है. कोरोना वायरस की चपेट में आने से अब तक 4 मौतें दिल्ली में हुई हैं जिनमें से 2 मौत आज मरकज़ से लाये गए मरीजों की हुई. दिल्ली में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 293 हो गई है.
तमिलनाडु में 75 नए केस आए हैं, इसमें से 74 लोगों ने दिल्ली में तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. तमिलनाडु की स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश ने आज बताया कि राज्य में अब कुल 309 केस हैं और इसमे से 264 लोगों ने तब्लीगी जमात के आयोजन में हिस्सा लिया था. महाराष्ट्र में आज 81 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई. जिसके बाद यहां संक्रमित लोगों की संख्या 416 हो गई.
अन्य राज्यों का हाल
अन्य राज्यों की बात करें तो केरल में 286, आंध्र प्रदेश में 143, राजस्थान में 133, तेलंगाना में 127, कर्नाटक में 121, मध्य प्रदेश में 100, गुजरात में 87, जम्मू-कश्मीर में 70, पश्चिम बंगाल में 53, हरियाणा में 49, पंजाब में 47, बिहार में 28, चंडीगढ़ में 18, असम में 16, लद्दाख में 13, अंडमान निकोबार में 10, छत्तीसगढ़ में 9, उत्तराखंड में 7, गोवा में 5, ओडिशा में 5, हिमाचल प्रदेश में 3, झारखंड में 2, मणिपुर में 2, अरुणाचल प्रदेश में एक और मिजोरम में एक मामले आए हैं.
कोरोना वायरस से महाराष्ट्र में 13, गुजरात में 7, दिल्ली में 4, मध्य प्रदेश में 6, पश्चिम बंगाल में 3, यूपी में 2, पंजाब में 4, तेलंगाना में 3, तमिलनाडु में 1, केरल में 2, कर्नाटक में 3, जम्मू-कश्मीर में 2, हिमाचल प्रदेश में 1, आंध्र प्रदेश में 1 और बिहार में 1 मरीज की मौत हुई है.
तब्लीगी जमात गतिविधियों में शामिल 960 विदेशियों को ब्लैक लिस्ट में डाला गया, वीजा भी रद्द