Covid 19 Cases in India: कोरोना की स्थिति को लेकर स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Rajesh Bhushan) ने कहा कि विश्व के स्तर पर देखें तो चौथी लहर चल रही है. पिछले हफ्ते 29,18,111 केस सामने आए हैं. राजेश भूषण ने कहा कि वर्तमान में विश्व में कोविड की चौथी लहर देखी जा रही है, पिछले 1 सप्ताह में विश्व में हर रोज 29 लाख मामले दर्ज किए गए. पिछले 4 सप्ताह में अफ्रीका में कोविड मामले (Covid Cases) घट रहे हैं. एशिया में कोविड मामले बढ़े हैं. यूरोप में भी मामले घट रहे हैं. पिछले चार हफ्ते में अफ्रीका में केस कम हुए. एशिया में केस की संख्या बढ़ी है और दुनिया के कोविड केस का 18% एशिया में है. यूरोप में केस घट रहे हैं, लेकिन 38% केस वहीं से है. नार्थ अमेरिका में कमी आई है.
राजेश भूषण ने कहा कि भारत में वर्तमान में लगभग 19 लाख एक्टिव केस (Active Cases in India) हैं. पिछले एक सप्ताह में प्रतिदिन करीब 2,71,000 मामले दर्ज किए जा रहे हैं. पॉजिटिविटी रेट 16% है. पिछले 24 घंटों में 3,17,000 मामले दर्ज किए गए हैं. 1 जनवरी को सिर्फ 22 हजार मामले दर्ज किए गए थे. भारत मे 1924051 एक्टिव केस हैं. 271549 औसत केस पिछले हफ्ते आ रहे थे. पिछले 24 घंटो में 317532 केस आये, जबकि 1 जनवरी को 22775 केस थे. पॉजिटिविटी रेट 2.05% थी जो एक जनवरी को बढ़कर 16.41% हो गया है.
स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि पिछले 4 दिनों केस बढ़े हैं, क्योंकि टेस्ट बढ़े है. महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में केस बढ़ रहे है. यहां केस और डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़ रहे है. इन राज्यों से बातचीत चल रही है और यहां सेंट्रल टीम भेजी गई हैं. केरल में पॉजिटिविटी रेट 32% है. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 30% है और उत्तर प्रदेश में 6% से कुछ अधिक है. देश में 11 राज्य ऐसे हैं जहां 50 हज़ार से ज्यादा एक्टिव मामले हैं. 13 राज्यों में 10-50 हजार के बीच एक्टिव मामले हैं.
- 11 राज्यों में 50 हज़ार से ज्यादा एक्टिव केस हैं.
- 13 राज्य है जहां 50 हज़ार से कम एक्टिव केस हैं.
- 12 राज्यों में 10 हजार से कम एक्टिव केस हैं.
सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र, कर्णाटक, तमिलनाडु में हैं. 12 जनवरी को 335 जिलों में पॉजिटिविटी 5% थी, जो अब बढ़कर 515 हो गई है. 30 अप्रैल 2021 को 386452 नए मामले सामने आए थे. 3059 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 20 जनवरी को 317532 नए मामले आए और 380 लोगों की मौत हुई. दूसरी वेव के मुकाबले तीसरी लहर में मौत कम हुई हैं.
वैक्सीन से मदद हो रही
स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण के मुताबिक पिछले 4 दिनों में प्रतिदिन कोविड टेस्ट को लगातार बढ़ाया गया है. पिछले 24 घंटों में लगभग 19 लाख टेस्ट किए हैं. महाराष्ट्र में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 2% से बढ़कर 22% हो गया है. कर्नाटक में पॉजिटिविटी रेट 4 सप्ताह पहले 0.5% था, जो अब 15% हो गया है. दिल्ली में पिछली लहर में अस्पताल में ज्यादा लोग भर्ती हुए हैं, जबकि तीसरी लहर में एडमिशन का नंबर बहुत कम है. देश मे 160 करोड़ डोज दी गई हैं. 94% लोगों को पहली डोज और 72% को दोनों डोज लग चुकी है. 52% 15 से 18 साल को पहली डोज लग चुकी है. बलराम भार्गव ने कहा कि टेस्टिंग के लिए किट की कोई कमी नहीं है. 2021 में तीन हजार होम टेस्ट हुए, जबकि 2022 में दो लाख होम टेस्ट हुए हैं. वैक्सीन जरूरी है इसे मौत में कमी आई है.
ये भी पढ़ें- UP Election: Congress ने जारी की उम्मीदवारों की Second List, 40 प्रतिशत महिलाओं को टिकट