India Covid-19 Cases: भारत में कोविड मामलों में गिरावट जारी है. पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के नए मामलों में भी कमी आई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार (20 दिसंबर) को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 112 नए मामले सामने आए. वहीं एक्टिव मामलों में भी गिरावट दर्ज की गई. देश में अब कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 3490 रह गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3 लोगों की मौत हुई है. मार्च 2020 के बाद दैनिक कोविड मौतों की संख्या सबसे कम है. 


भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में गिरावट का दौरा जारी है. एक तरफ जहां दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के मामलों में उछाल देखा जा रहा है, वहीं भारत में इसकी रफ्तार लगभग खत्म होने की कगार पर पहुंच चुकी है. चीन (China) समेत दुनिया का कई देशों में कोरोना के मामलों में तेजी जारी है. 


कोरोना को हराने की कगार पर देश


स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ो के मुताबिक, भारत में उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.01 फीसदी है, जबकि कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की दर बढ़कर 98.8 फीसदी हो गई है. बीते 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 69 की कमी दर्ज की गई है. 


आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,42032 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसदी है. वहीं, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 220 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं. 


क्या कहते हैं आंकड़े?


भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से ज्यादा हो गई थी. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से भी ज्यादा हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे. 


वहीं अगर पिछले हफ्तों के आंकड़ों पर गौर किया जाए, तो देश में अब तक सबसे कम नए केस दर्ज किए गए हैं. इस साल दिसंबर के महीने में कोरोना मामलों में 19 फीसदी की कमी आ गई. जून के महीने से ही भारत में कोरोना के मामलों में तेजी से कमी आ रही है. 18 से 24 जुलाई के बीच देश में 1.36 लाख नए केस दर्ज किए गए थे. उसके बाद से हर हफ्ते कोरोना के नए मामलों में गिरावट जारी है. 6 से 22 मार्च 2020 के बाद पिछले सप्ताह कोरोना से सबसे कम मौतें हुई हैं. पिछले पूरे हफ्ते में देश में कोरोना से 12 मौतें हुईं हैं. वहीं देश में पिछले हफ्ते कोरोना 1103 नए मामले दर्ज किए गए. 


इसे भी पढ़ेंः-


Rajasthan Politics: राहुल गांधी ने गहलोत-पायलट के साथ 1 घंटे तक अकेले की मीटिंग, क्या मिटा पाएंगे सियासी दूरियां