नई दिल्ली: देश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. शनिवार को भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पांच लाख के पार हो गई. इस बीच आज 17वीं बार कोरोना पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक हुई.


इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, विदेश मंत्री एस जयशंकर, नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी केमिकल एवं फर्टिलाइजर मंत्री मनसुख मांडवीया और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय शामिल हुए. वहीं, बैठक में इन मंत्रालय से जुड़े अधिकारी भी शामिल हुए. बैठक में कोरोना की वजह से बने मौजूदा हालात, हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर और तैयारियों पर चर्चा हुई.


बैठक में ग्रुप ऑफ मिनिस्टर को देश में कोविड-19 मामलों की मौजूदा स्थिति, रिकवरी रेट, मृत्यु दर, डबलिंग रेट, परीक्षण में सुधार और विभिन्न राज्यों में स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के बारे में जानकारी दी गई.


बैठक में ये जानकारी दी गई की इस समय भारत में सामने आए कुल मामलों में से 85.5% केस और कुल मौत का 87% सिर्फ आठ राज्यों में है. ये आठ राज्य हैं महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, तेलंगाना, गुजरात, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल.


इसलिए इन राज्यों में खास टीम तैयार कर भेजी गई है. इस टीम में पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट, महामारी विज्ञानियों,  चिकित्सकों और वरिष्ठ संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी है. ऐसी 15 केंद्रीय टीमों को राज्यों को तकनीकी सहायता देने के लिए तैनात किया गया है.


ग्रुप ऑफ मिनिस्टर की बैठक में आईसीएमआर ने देश में टेस्टिंग पर जानकारी दी. आईसीएमआर ने बताया की भारत में 1026 डायग्नोस्टिक लैब हैं, जहां कोरोना का टेस्ट कराया जा सकता है. देश में अब तक कुल 79,96,707 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 2,20,479 सैंपल टेस्ट हुए.


कोरोना से निपटने के लिए देश भर में केंद्र और राज्य सरकारों ने व्यापक अस्पतालों के इंतजाम किए है.


- देश में इस समय 1039 डेडिकेटेड कोविड-19 हॉस्पिटल हैं, जिनमें 176 275 आइसोलेशन बेड, 22940 आईसीयू बेड और 77268 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड हैं.


- इनके अलावा 2398 कोविड-19 हेल्थ सेंटर्स मौजूद हैं, जिनमें 139483 आइसोलेशन बेड ,11539 आईसीयू बेड और  51321 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड हैं. ‌


- साथ ही 8958 कोविड-19 सेंटर्स भी मौजूद हैं, जिनमें 810621 बेड मौजूद हैं.


-केंद्र सरकार ने राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय संस्थानों को 185.18 लाख N95 मास्क और 116.74 लाख पीपीई किट दिए हैं.


भारत में कोरोना के कुल मामले 5,08,953 हैं. जिसमें 1,97,387 एक्टिव केस हैं जिनका इलाज चल रहा है जबकि 2,95,880 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं अब तक इस संक्रमण से 15,685 मरीजों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में 18,552 नए मामले सामने आए हैं जबकि 384 मरीजों की मौत हुई है. वहीं 10244 मरीज ठीक हुए है. देश में इस वक़्त रिकवरी रेट 58.13% है.


यह भी पढ़ें:


Coronavirus: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 2948 नए केस, पॉजिटिव मामलों की संख्या 80000 के पार