Covid 19: भारत में किस रफ्तार से बढ़ रहे हैं कोरोना केस? जानें पिछले 5 दिनों में कितने नए मामले सामने आए
Covid-19 India: पिछले 5 दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो भारत में कोरोना की रफ्तार थम गई है. फिलहाल 2423 सक्रिय कोरोना मरीज हैं.
Coronavirus Outbreak India: कोरोनावायरस (Coronavirus) का प्रकोप भारत के कई राज्यों में चिंता का विषय बना हुआ है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 163 नए मामले सामने आए. वहीं, दो लोगों की मौत हुई. हालांकि पिछले 5 दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो कोरोना की रफ्तार थम गई है. फिलहाल देश में 2423 सक्रिय कोरोना मरीज हैं.
देशभर में जिन सैकड़ों नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है, उनमें से ज्यादातर ठीक भी होते जा रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रिकॉर्ड के मुताबिक, बीते 5 दिनों के दौरान पाए गए नए मरीजों की संख्या हजार के आस-पास रही. स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि ठीक होने वालों की तादाद नए मिलने वाले संक्रमितों से ज्यादा है. इसके अलावा कोविड के जो वेरिएंट अभी देश में हैं, वे उतने घातक नहीं हैं.
पिछले 5 दिनों में सामने आए इतने केस
केस------- तारीख
163------- 7 जनवरी
214------- 6 जनवरी
228------- 5 जनवरी
188------- 4 जनवरी
175------- 3 जनवरी
अब तक 4,41,46,781 रिकवरी
कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या की बात करें तो यह महामारी फैलने के समय से देशभर में 4.5 करोड़ से ज्यादा केसेस सामने आए. विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में अब तक 44,679,547 केसेस रिपोर्ट किए गए हैं. जिनमें से 4करोड़ 41लाख 46हजार 781 रिकवर हो चुके हैं.
लोगों में अब हर्ड इम्युनिटी मजबूत
सरकारी आंकड़ों में मौतों की संख्या 5,30,720 बताई जा रही है और अधिकारियों का कहना है कि देश में अब संक्रमित मिल तो रहे हैं लेकिन वैक्सीनेशन के चलते लोगों में अब हर्ड इम्युनिटी विकसित हो चुकी है इसलिए लोग ठीक भी जल्दी हो जाते हैं.
वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड बना
कल देशभर में लोगों को कोविड वैक्सीन के 58,938 डोज दिए गए. इसके साथ ही वैक्सीनेशन का आंकड़ा 2,20,13,96,147 जा पहुंचा है.
यह भी पढ़ें: Bhuvan Bam Family: कोरोना से गई पैरेंट्स की जान, जानिए भुवन बाम के दिल्ली से आपके दिल तक पहुंचने की पूरी कहानी