Covid-19 Cases: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामले ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है. कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) ने संक्रमण की रफ्तार तेज कर दी है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 13 हजार से ज्यादा नए मामले रिपोर्ट हुए हैं. वहीं, देश की राजधानी दिल्ली समेत महाराष्ट्र और केरल में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले एक बार फिर से डराने लगा है.
दिल्ली में बुधवार को 923 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों (Active Patients) की दर बढ़कर 1.29 फीसदी हो गई है. महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 3,900 नए मामले दर्ज हुए, जबकि केरल में 2,846 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 13 हजार 154 नए मामले दर्ज किए गए. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 268 लोगों की मौत हो गई.
19 दिसंबर को दर्ज किए गए सबसे ज्यादा मामले
बुधवार यानी 29 दिसंबर से पहले कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले 19 दिसंबर को दर्ज किए गए थे. 19 दिसंबर को कोविड-19 से संक्रमित 13 हजार 644 मरीजों की पुष्टि हुई थी. इसके बाद लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या कम दर्ज हो रही थी, हालांकि इसके 10वें दिन कोरोना के मामले में एक बार फिर से उछाल देखा गया है.
10 दिन में 150 फीसद की दर से बढ़ी रफ्तार
- 20 दिसंबर- 5,326 केस
- 21 दिसंबर- 6,317 केस
- 22 दिसंबर- 7,495 केस
- 23 दिसंबर- 6,650 केस
- 24 दिसंबर- 7,189 केस
- 25 दिसंबर- 6,987 केस
- 26 दिसंबर- 6,531 केस
- 27 दिसंबर- 6,358 केस
- 28 दिसंबर- 9,195 केस
- 29 दिसंबर- 13,154 केस
कोरोना से मौतों की संख्या 4,80,860 हुई
कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में आए उछाल के बाद देश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 82,402 हो गई है. वहीं, देश में कुल कोरोना से हुई मौतों की संख्या 4,80,860 हो गई है. देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3 करोड़ 42 लाख 51 हजार 292 है.
देश में ओमिक्रोन के अब तक 781 मामले
वहीं, कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का प्रकोप देश के 21 राज्यों में है. ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा मामले दिल्ली में दर्ज किए गए हैं. राजधानी दिल्ली में ओमिक्रोन के अब तक 238 नए मामले सामने आए हैं, जबकि महाराष्ट्र में 167 मामले दर्ज किए गए हैं. देशभर में ओमिक्रोन के 781 मामले दर्ज किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-
Maharashtra: 'मेरे माइंडगेम के सामने शिवसेना जाल में फंस गई', NCP सुप्रीमो शरद पवार का दावा
Covid-19: कोरोना ने पकड़ी स्पीड, खतरे के बीच केंद्र सरकार ने 8 राज्यों को लिखी चिट्ठी