कोरोना अपडेट: कम हुआ कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में 4 हजार से भी कम आए नए केस, एक्टिव मामले भी 40 हजार से कम
देश में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है, हालांकि मामले पहले से काफी कम हुए हैं. एक समय में कोरोना ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी थी. अब दुनिया में इसके मामलें आने कम हो चुके है. जो राहत की बात हैं.
![कोरोना अपडेट: कम हुआ कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में 4 हजार से भी कम आए नए केस, एक्टिव मामले भी 40 हजार से कम Covid-19 cases is decreased in past 24 hour new cases is 3011 and active case is below to 40 thousand कोरोना अपडेट: कम हुआ कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में 4 हजार से भी कम आए नए केस, एक्टिव मामले भी 40 हजार से कम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/03/63e6e11d8de1372491001db5fb63f1121664775733482398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Corona Update: कोरोना के मामलों में पिछले कई दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही है. इसी क्रम में भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,011 नए केस सामने आये है. नये केस आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर करोड़ 45 लाख 97 हजार 498 हो गये है. जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 36 हजार 126 रह गई है.
देश के रिकवरी रेट में हुआ इजाफा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के नए आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 36 हजार 126 रह गई है. जो कुल दर्ज मामलों का मात्र 0.8 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1 हजार 318 की कमी दर्ज की गई है. जबकि मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.73 प्रतिशत हो गई है.
मौत के आंकड़ों में हुआ इजाफा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 28 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 28 हजार 701 पर पहुंच गई है. कोरोना से मरने वाले 28 मामलों में वे 20 लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का दोबारा मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं.
देश में कोरोना के पिछले रिकार्ड
भारत देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.
वही देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. जो एक बहुत ही भयावह स्थिति का रूप ले चुकी थी. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.
ये भी पढ़ें:Covid19 Symptoms Hair Loss: तेजी से बढ़ रहे हैं सफेद बाल, हो सकते हैं कोरोना के साइड इफेक्ट्स
अदार पूनावाला ने उठाया वैक्सीन के वैश्विक प्रमाणीकरण का मुद्दा, कहा- भविष्य में इसकी जरूरत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)