देश में बढ़ते हुए कोरोना के मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्रियों से बातचीत की है. इस बातचीत का उद्देश्य राज्यों में कोविड के नियमों को फिर से लागू करने पर था जिससे कोरोना के बढ़ते मामलों को समय रहते रोका जा सके.
प्रधानमंत्री के साथ हुई इस मीटिंग के बाद महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि अगर हम महाराष्ट्र की बात करें तो अभी यहां पर कोरोना के मामले उतने नहीं बढ़ रहे हैं. इसलिए चिंता की बात नहीं है, लेकिन हम सबको समय रहते जरूरी कदम उठाये जाने की जरूरत है.
राज्य के सभी जिलाधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे सीएम उद्धव ठाकरे
प्रधानमंत्री के साथ मीटिंग के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे राज्य के सभी जिलों के जिला अधिकारियों से बात करने वाले हैं. इस बातचीत पर कोरोना की स्थिति और उसके रोकथाम को लेकर कदम उठाने पर बात की जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने इस बात की संभावना जताई कि महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे मास्क फिर से अनिवार्य करने को लेकर विचार विमर्श कर रहे हैं, लेकिन अभी उस पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है.
देश के कई राज्यों में अनिवार्य किया गया है मास्क
आपको बता दें कि देश के कई राज्यों में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है साथ ही मास्क ना लगाने वालों पर दंड भी लगाया गया है. इसी को देखते हुए महाराष्ट्र में भी मास्क लगाने को लेकर सरकार जल्द ही निर्णय ले सकती है.
अस्पतालों में कराया जाएगा फायप ऑडिट
स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने कहा कि सरकार राज्य के उन तमाम अस्पतालों का फायर ऑडिट भी कराएगी. क्योंकि गर्मियों के दिनों में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं और ऐसी घटनाएं महाराष्ट्र में भी देखने को मिली हैं. हालांकि तमाम अस्पतालों में ऑडिट पहले ही हो चुका है लेकिन जहां पर भी जरूरत है वहां पर ऑडिट किया जाएगा और उन कमियों को पूरा किया जाएगा. सरकार अस्पतालों को इन कामों के लिए फंड देने पर भी विचार कर चुकी है.