Covid-19 Cases In Delhi: देश में भले ही कोविड (Covid-19) का एक बुरा दौर बीत गया हो लेकिन कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. देश के कई शहरों में अभी भी कोविड के मामले दर्ज किए जा रहे हैं. देश की राजधानी दिल्ली (NCT Delhi Covid Cases) में पिछले 24 घंटों में 874 कोविड के नए मामले दर्ज किए गए हैं. जिससे कोविड के सक्रिय मामले बढ़कर 4,482 हो गए हैं. 


पिछले 24 घंटों में कोविड के कारण राजधानी दिल्ली में 4 मौतें हुई हैं. वहीं कुल सक्रिय मामले बढ़कर 4,482 हो गए हैं. आज को कोविड केसों के कारण इसका पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 5.18% हो गया है. राजधानी दिल्ली में आज कुल 941 मरीज ठीक हुए है. 






देश में कितने है कोविड के मामले?
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 11,793 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,34,18,839  पहुंच गई है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 96,700 पर पहुंच गई है. 


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से मंगलवार को सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 27 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,25,047 हो गई. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 96,700 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.22 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,280 की बढ़ोतरी हुई है. 


 Udaipur Murder Case: सीएम अशोक गहलोत abp न्यूज़ से बोले- घटना की जितनी निंदा की जाए कम, दोनों आरोपी पकड़े गए


Udaipur Murder Case: पूरे राजस्थान में इंटरनेट सेवाएं बंद, उदयपुर में लगाया कर्फ्यू, दोनों आरोपी गिरफ्तार | 10 बड़ी बातें