Coronavirus In India: देश में कोरोना संक्रमण के मामले और इससे होने वाली मौतों की संख्या में तेजी ने स्वास्थ्य विशेषज्ञों को चिंता में डाल दिया है. शनिवार (25 मार्च) को 1890 नए मामले रिकॉर्ड किए गए जो पिछले 210 दिनों में सबसे ज्यादा है. बीते सप्ताह में कोरोना मामलों में पिछले सात दिनों की तुलना में 78 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. एक हफ्ते में मौत की संख्या 29 पहुंच गई जबकि इसके पहले सप्ताह में यह आंकड़ा 19 था.


कोरोना मामलों की संख्या 22 अक्टूबर 2022 के बाद देश में सबसे ज्यादा है. तब कोरोना के 1988 नए मामले दर्ज किए गए थे.


एक सप्ताह में 8781 नए केस


19 से 25 मार्च के बीच भारत में कोरोना वायरस के 8781 नए मामले दर्ज किए हैं, जो पिछले सप्ताह के मुकाबले 78 प्रतिशत अधिक है. 12 से 18 मार्च के बीच कोरोना के 4929 नए मामले दर्ज किए गए थे. तब कोरोना मामले में 85 प्रतिशत वृद्धि देखी गई थी. 


देश में पिछले 6 सप्ताह से कोरोना के मामले में बढ़ोतरी देखी जा रही है. रोजाना कोविड मामलों की बात करें तो यह 8 दिनों में दोगुने हो रहे हैं. पिछले सप्ताह के आंकड़ों पर नजर डालें तो हर दिन औसत 1254 कोरोना केस सामने आ रहे हैं. 8 दिन पहले 17 मार्च को यह संख्या सिर्फ 626 थी.


महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा केस


महाराष्ट्र एक बार फिर कोरोना केस के मामले में सबसे आगे है. राज्य में लगातार दूसरे सप्ताह पिछले सात दिनों में सबसे ज्यादा कोरोना केस रिकॉर्ड किए गए हैं. 19-25 मार्च के बीच राज्य में 1956 नए केस दर्ज हुए. इसके पिछले सप्ताह में यह संख्या 1165 थी. राज्य ने एक सप्ताह में 68 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है. इसके साथ ही कई अन्य राज्यों में भी कोविड-19 के मामलों की संख्या में तेज वृद्धि देखी गई है.


यह भी पढ़ें


'दैवीय शक्ति के आगे कुछ भी नहीं, गाड़ी का पलटना...', अतीक अहमद के काफिले को लेकर BJP सांसद का बड़ा बयान