नई दिल्ली: पंजाब-हरियाणा की राजधानी और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासन ने एलान किया है कि यहां 3 मई की रात से कर्फ्यू खत्म होगा लेकिन लॉकडाउन 17 मई तक चलेगा. वहीं 4 मई से बाजारों और गाड़ियों पर ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू होगा. 4 मई को ईवन नंबर की दुकानें खुलेंगी और ईवन नंबर के गाड़ी चलेंगे. सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक दुकाने खुलेंगी और इसके लिए किसी भी पास की जरूरत नहीं होगी. हालांकि, 17 मई तक शोपिंग मॉल बंद रहेंगे. चंडीगढ़ में कोविड-19 के अब तक 88 मामले सामने आए हैं.


पंजाब में शनिवार को 187 नए मामले सामने आए


पंजाब में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 187 नए मामले सामने आए. ये राज्य में एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले हैं. इन मरीजों में महाराष्ट्र के नांदेड़ के हजूर साहिब गुरुद्वारा से आए 142 श्रद्धालु भी शामिल हैं. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 772 हो गई है. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि शनिवार को सामने आए 187 नए मामलों में से 142 संक्रमित नांदेड़ से आए श्रद्धालु हैं. वहीं, शुक्रवार को सामने आए 105 संक्रमण के मामलों में से 91 मामले श्रद्धालुओं से संबंधित थे. शनिवार को सामने आए नए मामलों में 53 मरीज अमृतसर से, होशियारपुर से 31, मोगा से 22, पटियाला और लुधियाना से 21-21, जालंधर से 15, फिरोजपुर से नौ, फतेहगढ़ साहिब से छह, मुक्तसर से तीन, मोहाली से दो और गुरदासपुर, संगरुर, कपूरथला और रूपनगर से एक-एक मामला सामने आया. राज्य सरकार ने बाहर से आने वाले लोगों को 21 दिन के पृथक-वास में रखने का आदेश दिया हुआ है. राज्य के सभी 22 जिलों में कोविड-19 संक्रमण के मरीज हैं. कुल मामलों में से अब तक 20 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 112 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं.


हरियाणा में संक्रमितों की संख्या 376 हुई


हरियाणा में शनिवार को कोविड-19 संक्रमित महिला की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर पांच हो गई. इसके अलावा संक्रमण के 19 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमित पाए गए लोगों की कुल तादाद 376 हो गई है. अंबाला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी(सीएमओ) कुलदीप सिंह ने कहा कि शहर की 62 वर्षीय महिला को बीते शुक्रवार को चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह गुर्दे और जिगर संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं. वह सोमवार कोविड-19 से संक्रमित पाई गई थीं. यह अंबाला जिले के किसी व्यक्ति की मौत का दूसरा मामला है. इससे पहले अंबाला के ही एक 67 वर्षीय व्यक्ति की भी यहां पीजीआईएमआर अस्पताल में मौत हो गई थी।


स्वास्थ्य विभाग के दैनिक बुलेटिन के अनुसार शनिवार को राज्य में कोविड-19 संक्रमण के 19 और मामले सामने आए. इनमें से 12 मामले झज्जर जबकि छह मामले गुड़गांव से सामने आए हैं. अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में महाराष्ट्र के नांदेड़ में हजूर साहिब गुरुद्वारा से यमुनानगर में लौटा एक व्यक्ति भी कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है. उन्होंने कहा कि नांदेड़ से लौटे यमुनानगर जिले के साढौरा के नौ अन्य तीर्थयात्रियों की जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है. इससे पहले नांदेड़ से ही सिरसा लौटे 18 तीर्थयात्री शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि नांदेड़ से लौटे सभी तीर्थयात्रियों की जांच की जाएगी.


पंजाब में बिगड़ैल युवक की शर्मनाक करतूत, पुलिसकर्मी को कार की बोनट पर घसीटा, हुआ गिरफ्तार