मुंबई: एयरपोर्ट पर तैनात 11 जवानों का COVID-19 टेस्ट पॉजिटिव, एक से 10 और में फैला वायरस
मामले के सामने आने के बाद अब नवी मुंबई के कंलमबोली के सीआईएसएफ कॉलोनी को सील कर दिया है. एक से दस और जवान मे वायरस फैला.
नई दिल्ली: मुंबई एयरपोर्ट पर तैनात CISF के 11 जवान का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. दरअसल, मुंबई एयरपोर्ट पर तैनात एक सीआईएसएफ का जवान पॉजिटिव पाया गया था. वो अपने कॉलोनी गया और वहां 10 और लोगों में संक्रमण फैल गया. अब नवी मुंबई के कंलमबोली में सीआईएफ की कॉलोनी को सील कर दिया गया है.
जानकारी दी गई कि पिछले कुछ दिनों में कुल 142 को क्वॉरंटीन में रखा गया है. इसमें से कल चार का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया और बाकी लोगों का टेस्ट आज पॉजिटिव पाया गया है. एक जवान का पहला टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था लेकिन दूसरी बार का टेस्ट नेगेटिव पाया गया. इसके बाद अब सैंपल को तीसरी बार टेस्ट के लिए भेजा गया है. टेस्ट के रिजल्ट आने का इंतजार किया जा रहा है. फिलहाल जवान को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. बता दें कि सीआईएसएफ के जवान सरकारी बिल्डिंग, दिल्ली मेट्रो और एयरपोर्ट की निगेहबानी करते हैं.
Result of the first test of 1 jawan had come positive but in the second test it had come negative. Now, his sample has been sent for test for the third time and report is awaited. He is in Isolation ward: Central Industrial Security Force (CISF) https://t.co/eiHUxVErL9
— ANI (@ANI) April 3, 2020
महाराष्ट्र के आंकड़ों की बात करे तो राज्य में कोविड-19 के कुल 423 मामले सामने आ चुके हैं. अब तक की जानकारी के मुताबिक राजधानी मुंबई में 198 मामले सामने आ चुके हैं. पुणे में 63 मामले सामने आ चुके हैं.
भारत में कोरोना वायरस का आंकड़ा अब 2800 के पार कर चुका है. वहीं इस वायरस ने 56 लोगों की जान ले ली है. इलाज के बाद कुल 206 लोग रिकवर हो चुके हैं. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में ही हैं. दूसरे नंबर पर तमिलनाडु (411) और तीसरे नंबर पर दिल्ली (384) है.