Covid-19: आगरा में चीन से लौटे एक युवक के कोविड पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है. दो दिन पहले इस युवक का टेस्ट जब एक प्राइवेट पैथोलॉजी में कराया गया तो वहां उसको कोविड की पुष्टी हुई जिससे जिले की रैपिड रिस्पॉंस टीम ने उसको ट्रैक डाउन किया.
ट्रैक डाउन करने के बाद उन्होंने उस युवक के सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए आगे भेज दिया. यूपी सरकार के मुताबिक हर पॉजिटव मरीज के सैंपल के जीनोम सिक्वेंसिंग कराने के आदेश हैं. दुनिया भर के बढ़ते वैश्विक कोविड के मामलों को देखते हुए भारत में विदेश से आए मरीजों की रैंडम सैंपलिंग और जांच की जा रही है.
देश में क्या है कोविड की मौजूदा स्थिति?
भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 227 नए मामले आए हैं जबकि उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 3,424 पर पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक रविवार (25 दिसंबर) सुबह आठ बजे तक मिले ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,46,77,106 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 0.01 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.80 फीसदी हो गई है. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 27 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई.
आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,42,989 हो गई है, जबकि कोविड-19 मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई. वहीं, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 220.05 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.
क्या कहते हैं पुराने आंकड़े?
भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.