कोविड-19: महाराष्ट्र में छह और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पु्ष्टि, कुल मरीजों की संख्या 159 हुई
महाराष्ट्र में कोरोना वयारस के संक्रमण के छह मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में अब कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 159 हो गई है.
![कोविड-19: महाराष्ट्र में छह और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पु्ष्टि, कुल मरीजों की संख्या 159 हुई covid 19 Confirmation of corona virus infection in six more people in Maharashtra कोविड-19: महाराष्ट्र में छह और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पु्ष्टि, कुल मरीजों की संख्या 159 हुई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/24042258/Coronavirus-News.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का कहर कम होता नजर नहीं आ रहा है. महाराष्ट्र में छह और लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं. अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 159 हो गई है. वहीं पूरे देश में कोरोना वायरस की वजह से 19 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
महाराष्ट्र में अभी तक इस वायरस से चार लोगों की मौत हो चुकी है. लॉकडाउन के चलते लोग अपने घरों में बंद हैं. इसके अलावा 19 लोग इस वायरस के संक्रमण से ठीक भी हुए हैं.
कोरोना का कहर जारी
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. इस बीच भारत सरकार ने महामारी के चरण यानी सामुदायिक संक्रमण से निपटने की तैयारी तेज कर दी है. इस कड़ी में स्वास्थ्य मंत्रालय ने 40 हजार वेंटिलेटर का ऑर्डर दिया है.
इसमें से 30 हजार वेंटिलेटर भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड से लिए जाएंगे. साथ ही सार्वजनिक क्षेत्र के स्वास्थ्य उपक्रम HLL को भी 10 हजार वेंटिलेटर उपलब्ध कराने को कहा है.
गौरतलब है कि बीते हफ्ते स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से 1200 वेंटिलेटर खरीद की जानकारी दी गई थी. मगर अब इस आंकड़े में खासी बढ़ोतरी की गई है. इतना ही नहीं सूत्रों के मुताबिक सार्वजनिक क्षेत्र की दोनों कम्पनियों को इस बात के भी निर्देश दिए गए हैं कि निर्धारित संख्या से ज्यादा भी यदि वेंटिलेटर उपलब्ध हों तो खरीद लिए जाएं.
ये भी पढ़ें-
Coronavirus: भारत को 29 लाख डॉलर देगा अमेरिका, 64 देशों की 17.4 करोड़ डॉलर से करेगा मदद
जनता की मांग पर 'रामायण' के बाद अब 'महाभारत' भी देने वाला है टीवी पर दस्तक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)