Covid-19: देश में एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, पिछले 5 दिन के आंकड़े कर रहे तस्दीक
Covid-19: देश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. पिछले पांच दिनों के आंकड़ों पर दौर करें तो हर दिन कोविड-19 के मामले बढ़े हैं जो कि काफी चिंताजनक बात है.
![Covid-19: देश में एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, पिछले 5 दिन के आंकड़े कर रहे तस्दीक Covid-19: Corona cases are increasing rapidly in the country once again, confirming the figures of the last 5 days Covid-19: देश में एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, पिछले 5 दिन के आंकड़े कर रहे तस्दीक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/18/84338c19d848428145db68a7db4a948a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देश में कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर लोग काफी डरे हुए हैं क्योंकि कोविड की दूसरी लहर पहले ही काफी तांडव मचा चुकी है. वहीं एक बार फिर कोरोना संकमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है.पिछले पांच दिनों के आंकडे इस बात की तस्दीक कर रहे हैं कि देश में एक बार फिर कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटों की बात करें तो कोरोना के 46 हजार 164 नए मामले सामने आए हैं.
वहीं, 607 लोगों की संक्रमण से मौत भी हो गई है. हालांकि कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब तीन करोड़ 17 लाख 88 हजार 440 हो गई है. वहीं, देश में अब एक्टिव केस बढ़कर तीन लाख 33 हजार 725 रह गए हैं.
पिछले पांच दिनों में हर दिन बढ़ें कोरोना के मामले
- 26 अगस्त 2021 – 46 हजार 164 नए मामले
- 25 अगस्त 2021 – 37 हजार 593 मामले
- 24 अगस्त 2021- 25 हजार 467 मामले
- 23 अगस्त 2021- 25 हजार 72 मामले
- 22 अगस्त 2021-30 हजार 948 मामले
केरल में पिछले 24 घंटे में 31 हजार से ज्यादा मामले आए
केरल राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी नहीं आ रही है. केरल में 25 अगस्त बुधवार कोविड के मामले एक बार फिर 31 हजार के पार चले गए. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना से 215 लोगों की मौत हो गई वहीं कुल सक्रिय मामले 1 लाख 70 हजार 312 हैं.
देश में 18 अगस्त से 22 अगस्त तक टीकाकरण की स्थिति
जहां देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं तो वहीं इस जानलेवा बीमारी को हराने के लिए टीकाकरण भी तेजी से हो रहा है पिछले पांच दिनों में देश में टीकाकरण की ये स्थिति है
- 18 अगस्त – 56.36 लाख लोगों का वैक्सीनेशन हुआ
- 19 अगस्त - 54.71 लाख लोगों का टीकाकरण हुआ
- 20 अगस्त – 36.36 लाख लोगों को वैक्सीन लगी
- 21 अगस्त – 52.23 लाख लोगों का टीकाकरण हुआ
- 22 अगस्त – 7.95 लाख लोगों को वैक्सीन लगी
ये भी पढ़ें
JEE Main Session 4 Exam 2021: JEE मेन 2021 सेशन 4 की परीक्षा आज से शुरू, यहां जानें जरूरी प्वाइंट्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)