India Covid-19 Cases: दुनियाभर में नवंबर की शुरुआत से कोविड-19 (Covid-19) के मामले लगतार बढ़ रहे हैं, लेकिन भारत (India) में इसकी संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है. रविवार को खत्म हुए हफ्ते में देश में सिर्फ 12 मौत दर्ज की गईं, जिनमें तीन दिनों में जीरो मौत भी शामिल है. मार्च 2020 के बाद दैनिक कोविड मौतों की संख्या सबसे कम है.
भारत में बीते हफ्ते कोरोना मामलों की संख्या 1103 दर्ज की गई. देश में साल 2020 में जब पहला राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया था उस हफ्ते 736 नए मामलों का पता चला था, जिसके बाद के हफ्ते में यह संख्या बढ़कर 3154 हो गई. इसकी तुलना में पिछले सप्ताह (12-18 दिसंबर) में कोरोना मामलों में 19 फीसदी की गिरावट देखी गई है. पिछले हफ्ते जिन 12 मौतों की सूचना दी गई थी वे 16-22 मार्च 2020 के बाद से दर्ज की गई सबसे कम मौतें थीं.
दूसरे देशों में लगातार बढ़ रहे मामले
वहीं एशिया, यूरोप और अन्य देशों में हाल के हफ्तों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है. Worldometers.info के अनुसार, 2 नवंबर के बाद से कोरोना को लेकर वैश्विक मामलों में सात दिनों का औसत बढ़ रहा है. दुनियाभर में कोरोना के 3.3 लाख मामले दर्ज किए गए थे. 18 दिसंबर तक यह आंकड़ा 55 फीसदी बढ़कर 5.1 लाख हो गया था. हालांकि, इस अवधि के दौरान इसके ग्राफ में कुछ समय के लिए मामूली गिरावट दर्ज जरूर की गई.
चीन में कथित तौर पर प्रतिबंधों में ढील के बाद वैश्विक एजेंसियों को चिंता को बढ़ा दिया है. चीन की आधिकारिक कोविड मामलों संख्या में 8 दिसंबर से गिरावट और 7 दिसंबर के बाद से कोई मौत नहीं हुई है.
किस देश में कोरोना मामलों में सबसे ज्यादा उछाल?
वर्तमान में, जापान में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले रिपोर्ट किए जा रहे हैं. कोविड संख्या को ट्रैक करने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के अनुसार, पिछले सात दिनों में जापान में 1 मिलियन से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. जापान में पिछले सात दिनों में कोरोना के नए मामलों में 23% की बढ़ोतरी को दर्शाता है. हफ्ते के दौरान जापान में 19% की बढ़ोतरी के साथ 1600 से ज्यादा मौतें हुई हैं.
दक्षिण कोरिया ने पिछले हफ्ते 450000 से ज्यादा नए मामलों की सूचना दी, जो पिछले सात दिनों से 9 फीसदी ज्यादा है. पिछले सात दिनों में 1 लाख से ज्यादा नए संक्रमणों की सूचना देने वाले देशों में ब्राजील, जर्मनी (जिसमें अक्टूबर में भी बड़ी बढ़ोतरी देखी गई थी), हांगकांग और ताइवान के नाम शामिल हैं. वहीं, फ़्रांस (3.9 लाख) और अमेरिका (2.5 लाख) में कोरोना मामलों की संख्या बड़ी बनी हुई है, हालांकि वर्तमान में वहां संक्रमण कम हो रहा है.
इसे भी पढ़ेंः-