चंडीगढ़: पंजाब में शुक्रवार को कोविड-19 के कारण नौ और लोगों की मौत हो गयी जिससे मृतकों की कुल संख्या 239 हो गयी वहीं 348 नए मामले सामने आने से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 9,442 हो गयी. मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक लुधियाना और पटियाला में दो-दो और फिरोजपुर, एसबीएस नगर, गुरदासपुर, तरनतारन और अमृतसर में एक-एक मरीज की मौत हुयी.


पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई. तीन दिन पहले ही मंत्रिमंडल के उनके सहयोगी संक्रमित पाए गए थे. पंजाब के ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा मंगलवार को संक्रमित पाए गए थे.


सबसे ज्यादा प्रभावित जालंधर
कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में से एक जालंधर में 78 नए मामले सामने आए जबकि लुधियाना में 62, पटियाला में 56, अमृतसर और होशियारपुर में 34, मोहाली में 14, मोगा में 15 और संगरूर में 11 नए मामले आए. नए संक्रमित लोगों में लुधियाना में छह पुलिसकर्मियों के अलावा अमृतसर और पटियाला में एक-एक डॉक्टर और मोगा के पांच कैदी शामिल हैं.


बीमारी से उबरने के बाद 96 मरीजों को छुट्टी दे दी गयी. राज्य में अब तक कुल 6,373 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं. राज्य में अभी 2,830 लोगों का इलाज चल रहा है.


लुधियाना में अब तक सबसे ज्यादा मामले सामने आए
लुधियाना में अब तक सबसे ज्यादा 1,695 मामले सामने आए हैं जबकि जालंधर में 1,545, अमृतसर में 1,194, पटियाला में 832, संगरूर में 698, मोहाली में 492 मामले सामने आए हैं. सात मरीजों की हालत गंभीर है और वे वेंटिलेटर पर हैं जबकि 61 ऑक्सीजन पर हैं.


देश में कोरोना मरीजों की संख्या 10 लाख के पार
देश में कोरोना मरीजों की संख्या 10 लाख के पार पहुंच गई है. देश में कुल संक्रमितों की संख्या 10,03,832 हो गई है. इनमें 3,42,473 एक्टिव केस हैं तो वहीं 6,35,757 लोग ठीक हो चुके हैं. 25,602 लोगों ने अबतक जान गंवाई है.


भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश, मृत्युदर अन्य देशों की तुलना में बेहतर
कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है. अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत है. लेकिन अगर प्रति 10 लाख आबादी पर संक्रमित मामलों और मृत्युदर की बात करें तो अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिति बहुत बेहतर है.


दुनियाभर में कोरोना का कोहराम, 24 घंटे में आए 2.36 लाख नए मामले, अबतक करीब 6 लाख लोगों की मौत