नई दिल्ली: कोरोना वायरस के मामले लगातार देश में बढ़ते जा रहे हैं. भारत में कोरोना वायरस के आंकड़े बढ़कर 24942 हो गए हैं. इसमें से 18953 एक्टिव केस हैं और 5210 लोग इलाज के बाद रिकवर हो गए हैं. देश में अब तक 779 लोगों की इस वायरस के वजह से मौत हो गई है. पिछले 24 घंटे में 1490 नए केस सामने आए और 56 लोगों की मौत हुई है.


देश में महाराष्ट्र और गुजरात दो ऐसे राज्य हैं दो कोरोना से सबसे ज्यादा संक्रमित हैं. जहां महाराष्ट्र में संक्रमित मरीजों की संख्या सात हजार के पार है तो वहीं गुजरात में कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2 हजार के पार चली गई है.


महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मरीज


महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 811 नये मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,628 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग की विज्ञप्ति के मुताबिक राज्य में कोविड-19 से 22 और लोगों की मौत हुई है जिससे अबतक इस संक्रमण से जान गंवाने वाले की संख्या 323 तक पहुंच गई है. विज्ञप्ति के मुताबिक शनिवार को 119 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई. इस प्रकार राज्य में अबतक 1,076 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.


गुजरात में लगातार बढ़ रहे हैं मरीज


गुजरात में आज कोरोना वायरस के 256 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कुल कोरोना मामले अब 3071 हो गए हैं जिसमें 282 डिस्चार्ज / ठीक और 133 मौतें शामिल हैं. इस बात की जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी है.