COVID 19: विदेश से आने वाले यात्रियों का कोरोना टेस्ट शुरू, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने फोटो ट्वीट कर दी जानकारी
Coronavirus News: मनसुख मंडाविया ने जानकारी देते हुए लिखा कि आज चीन, हांगकांग, बैंकॉक, जापान, साउथ कोरिया सहित विदेश से आने वाले यात्रियों का कोरोना का सैम्पल टेस्ट चालू कर दिया गया है.
COVID 19 News: चीन में कोरोना से हालात बेकाबू हो गए हैं. दूसरे देशों के लिए भी यह स्थिति चिंताजनक है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए भारत अपनी तैयारियों में लग गया है. केंद्र सरकार एक्टिव मोड पर है. इसी क्रम में शनिवार (24 दिसंबर) को केंद्र सरकार ने आदेश दिया कि उन देशों के यात्रियों का आरटी-पीसीआर जांच जरूर किया जाए, जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
इस बात की जानकारी शनिवार को ट्वीट करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने दी. उन्होंने अपने ट्वीट में जानकारी देते हुए लिखा कि दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज चीन, हांगकांग, बैंकॉक, जापान, साउथ कोरिया सहित विदेश से आने वाले यात्रियों का कोरोना का सैम्पल टेस्ट चालू कर दिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.
केंद्र सरकार ने क्या कहा?
बता दें कि इससे पहले केंद्र ने कहा कि चीन, हांगकांग, बैंकॉक, जापान, साउथ कोरिया सहित विदेश से आने वाले यात्रियों में अगर कोविड-19 के लक्षण पाए जाते हैं या उसका परीक्षण पॉजिटिव पाया जाता है, तो उसे क्वारंटाइन में रखा जाएगा. केंद्र ने राज्यों को अलर्ट मोड पर रहने और जीनोम सीक्वेंसिग पर जोर देने के लिए कहा है. केंद्र सरकार ने कोविड प्रोटोकॉल को पालन करने की सलाह दी है.
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज चीन, हांगकांग, बैंकॉक, जापान, साउथ कोरिया सहित विदेश से आने वाले यात्रियों का कोरोना का सैम्पल टेस्ट चालू कर दिया गया है।
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) December 24, 2022
कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। pic.twitter.com/J4ZERQAuWU
इन देशों में बढ़ा कोरोना का खतरा
कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण न सिर्फ चीन में हालात बेकाबू हैं बल्कि दक्षिण कोरिया, जापान, अमेरिका और ब्राजील में भी कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की COVID-19 रिस्पांस टीम में महामारी विशेषज्ञ मारिया वान केरखोव के अनुसार दुनिया भर में हर सप्ताह आठ हजार से 10 हजार लोगों की कोरोना से मौत हो रही है.
गौरतलब है कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना को लेकर बैठक कर चुके हैं. इसके साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को देश के सभी स्वास्थ्य मंत्री और अफसरों के साथ बैठक की है. भारत सरकार ने विदेश से आने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट पर कोविड टेस्टिंग और स्क्रीनिंग करने का आदेश दिया है.
क्रिसमस और न्यू ईयर के जश्न के बीच फैल सकता है कोरोना
सरकार की असल चुनौती क्रिसमस और न्यू ईयर का जश्न बना हुआ है. क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर लोगों की आवाजाही बढ़ेगी, जिससे की कोरोना के फैलने का खतरा अधिक होगा. ऐसे में एयरपोर्ट पर अलर्ट और भीड़ वाले इलाकों में एहतियात से ही हालात बिगड़ने से बचा जा सकता है.
केंद्र ने राज्यों को दिया निर्देश
शनिवार को ही केंद्र सरकार ने राज्यों को निर्देश देते हुए कहा कि अस्पतालों को लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन, सिलेंडरों की पर्याप्त सूची और वेंटिलेटर जैसे कार्यात्मक जीवन रक्षक उपकरण की उपलब्धता सुनिश्चित कराइ जाएं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने उन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि प्रेशर स्विंग सोखना (पीएसए) ऑक्सीजन पैदा करने वाले संयंत्रों को पूरी तरह कार्यात्मक रखा जाए और उनकी जांच के लिए नियमित मॉक ड्रिल आयोजित की जाए.
ये भी पढ़ें: