Omicron के खतरे के बीच आज टास्क फोर्स के साथ मंथन करेंगे CM Uddhav Thackeray! Maharashtra में सख्त हो सकती हैं पाबंदियां
Mumbai Coronavirus Restrictions: महाराष्ट्र में बढ़ते कोविड और ओमिक्रोन के मामलों को देखते हुए सीएम उद्धव ठाकरे आज टास्क फोर्स के साथ बैठक कर सकते हैं.
Omicron Covid-19: महाराष्ट्र में बढ़ते कोविड और ओमिक्रोन के मामलों को देखते हुए सीएम उद्धव ठाकरे आज टास्क फोर्स के साथ बैठक कर सकते हैं. मुंबई सहित राज्य में बढ़ रहे मामलों को देखते हुए राज्य सरकार पाबंदियों को और सख्त कर सकती है. कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण ही मुंबई में नए साल के जश्न पर रोक लगा दी गई है.
पुलिस ने कड़े नियम लागू किए हैं. कोरोना की तीसरी लहर से मुंबई को बचाने और लापरवाही पर लगाम लगाने का फैसला मुंबई पुलिस आयुक्त हेमंत नगराले ने किया है. क्रिसमस से शुरू हुए नए साल के जश्न के दौरान कोरोना तीसरी लहर की शक्ल ना ले ले इसलिए मुंबई पुलिस ने सभी प्रकार के जश्न के आयोजनों को रद्द कर दिया है.
जारी आदेश के मुताबिक पुलिस उपायुक्त एस. चैतन्य ने कहा, कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए किसी भी नए साल के जश्न, प्रोग्राम, सभा, पार्टी, गतिविधि या रेस्तरां, होटल, बैंक्वेट हॉल, बार, पब, आर्केस्ट्रा, रिसॉर्ट, क्लब या रूफटॉप सहित किसी भी बंद या खुली जगह में होने पर रोक लगाई जाए. ट्रेनें, बसें और निजी कारें मौजूदा सरकारी दिशा-निर्देशों और मानदंडों के अनुसार चल सकती हैं.
मुम्बई पुलिस ने बताया कि यह आदेश 30 दिसंबर 2021 को रात 12 बजे लागू होगा और 7 जनवरी 2022 तक लागू रहेगा. वापस लिए जाने तक यह आदेश लागू रहेगा. इस आदेश का उल्लंघन करने वाले को विभिन्न धाराओं के तहत सजा दी जाएगी.
कल मायानगरी यानी मुंबई में कोरोना से 1377 लोग संक्रमित हुए थे जबकि आज ये आंकड़ा सीधे 2510 पहुंच गया है. वहीं महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 3900 नए मामले सामने आए जबकि 20 और रोगियों की मौत हो गई. संक्रमण के नए मामलों में कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट के 85 मामले भी शामिल हैं. 85 और मरीजों के ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित पाए जाने के बाद महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 252 हो गई है.
देश में ओमिक्रोन से संक्रमितों की संख्या 900 पार
मुंबई, दिल्ली और गुजरात में बुधवार को कोविड-19 के नए मामलों में भारी वृद्धि दर्ज की गई जबकि पंजाब में ओमिक्रोन का पहला मामला सामने आया. वहीं देशभर में वायरस के इस नए स्वरूप से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 900 से ज्यादा हो गई है. केंद्र और राज्यों के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड मामलों की कुल संख्या एक महीने से थोड़ा अधिक समय बाद 10,000 को पार कर गई है. 26 नवंबर को कोविड-19 के कुल 10,549 मरीज मिले थे.
ओमिक्रोन से संक्रमित मरीजों की संख्या 950 के करीब पहुंच गई है और महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, तमिलनाडु व तेलंगाना में इस स्वरूप के अधिकांश नए मामले सामने आए हैं. देश की आर्थिक राजधानी में मामलों में इजाफा 20 दिसंबर से हो रहा. मंगलवार को महानगर में कोरोना के 1377 मामले देखे गए और बुधवार के आंकड़े में 80 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई. मुंबई में आठ मई को 2678 मामले आए थे, जब महामारी की दूसरी लहर अपने चरम पर थी.